IPL 2025 की नीलामी को लेकर लागू हुए 10 नए नियम, इन नियमो को जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान, यहाँ जानिए

By BhumendraBisen

Published on:

आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर लागू हुए 10 नए नियम, आप भी जानकर हो जायेंगे हैरान
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल 2025 से पहले होने वाला है मेगा ऑक्सन और अब तो इसको भी लेकर 10 नए रूल्स को भी लाया गया है तो अब क्या रूल्स है क्या कुछ हमें इसमें देखने को मिलने वाला तो चलिए आप इस आर्टिकल में पूरी बड़ी अपडेट के बारे में बताते है की क्या कुछ हमें देखने को मिलने वाला है इस 10 नियम के माध्यम से तो चलिए जानते है

आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर लागू हुए 10 नए नियम

आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर लागू हुए 10 नए नियम, आप भी जानकर हो जायेंगे हैरान

01 . रिटेंशन का नियम

आईपीएल 2025 को लेकर अब आने वाला है नया रिटेंशन का रूल्स क्योकि मेगा ऑक्सन है और इस मेगा ऑक्सन को लेकर पहले ही BCCI ने ये साफ कर दिया है की मेजोरती प्लेयर ही नीलामी में जाने वाले है तो अब इस नीलामी में बहुत मजा आने वाला है क्योकि बड़े बड़े नामी प्लेयर जो की छोटी नीलामी में आल रेडी रिटेन हो जाया करते थे वो अब आपको बड़ी नीलामी में दिखने वाले है क्योंकि हर टीम के पास कम से कम 5 खिलाडियों को ही रिटेन करने का अधिकार होंगा

इसे भी पड़े : चैंपियन ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी

02. RTM कार्ड (राइट टू मैच कार्ड)

जी हां मेरे दोस्त 2021 के बाद हम एक बार फिर से RTM कार्ड का यूज होते हुए इस बार की आईपीएल 2025 के नीलामी में देख सकते है क्योकि अभी इस को लेकर भी BCCI को फैसला लेना है अब ये बात भी सामने आ रही है की हर एक टीम के पास 2 से 4 ही RTM कार्ड को यूज करने का ही अधिकार होंगा ,तो इस नीलामी कार्ड से हर टीम के खिलाड़ी को आप RTM कार्ड लगा कर आप उसे उतने ही पैसे में खरीद सकते है ये RTM कार्ड का यूज होता है

03. NOC RULE

NOC RULE का ये नियम विदेशी खिलाडियों को लेकर आ रहा है अब इस नियम को लेकर विदेशी खिलाडियों के लिए एक टफ नियम भी हो सकता है पिछले कुछ सालों से ही यही बहेश चल रही है की ये खिलाड़ी तो बिक जाते है 10 से 20 करोड़ में लेकिन खेलने नही आते है तो वही ऐसे खिलाडियों का पर्श बिगड़ जाता है उसको लेकर फिर रिप्लेश मेंट खिलाडियों को बुलाया जाता है तो ऐसे में अब ये बहुत बड़ी न्यूज चल रही है

तो अब ऐसे समय हर एक खिलाडियों से लिखित noc में लिख कर देना होंगा की नीलामी से पहले BCCI को की वो पूरा सीजन खेलेगे अगर वो चोटिल नही होते है तो फिर चोट के चलते सीजन को छोड़ सकते है बाकि पर्सनल रीजन के लिए नही छोड़ सकते है और अब ऐसे में कोई प्लेयर NOC नही डेटा है तो उसको नीलामी में एंट्री नही मिलने वाली है तो अब इस आईपीएल 2025 में NOC का नया नियम को हम देखने वाले है |

04 . BALANCE PURSE

अगला नियम जो है ये बैलेंस पर्स को ले कर सामने आ रहा है की पहले जो इसमें हर टीम का बैलेंस पर्स जो होता था वो 100 करोड़ का होता था वही अब इस बार की नीलामी में 120 से 150 करोड़ का भी हो सकता है वही BCCI इस बार 20 से 50 की बढोतरी करता हुआ दिख सकता है तो अब बैलेंस पर्स जो है वो अब बड़ने वाला है

05. बेस प्राइस

ये नियन जो है वो बेस प्राइस से जुडा हुआ होने वाला है अभी तक क्या होता था की आपको किसी खिलाड़ी को खरीदना होता था उसके लिए आपको 20 लाख रुपय खर्च करना होता था ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपय खर्च करना होता था इसे बेश price भी कहा जाता था ,अब ये भी माना जा रहा है की अगर कोई खिलाड़ी बिकता है तो उसको 50 लाख तक तो मिनीमम मिलने ही वाले है इस नियम से तो टीमो का नुकसान तो है लेकिन खिलाडियों का तो फायदा ही फायदा है तो अब जो बेस price है उसको बदाय जा सकता है जिससे हमारे अन केप्ड खिलाड़ी जो है उनको बहुत फायदा होने वाला है

06. रजिस्टर प्लेयर्स

इस बार क्योकि मेगा ऑक्सन है तो बड़ी संख्या में प्लेयर्स रजिस्टर करने वाले है पिछली बार इस नीलामी में 1200 प्लेयर्स ने रजिस्टर किया था और इस बार की ये रिपोर्ट है की 2000 खिलाड़ी रजिस्टर करने वाले है नीलामी में पिछली बार 300 से 400 खिलाड़ी सोट लिस्ट हुए थे इस बार तो ये माना जा रहा है की 1000 खिलाड़ी सौट लिस्ट हो सकते है तो वही इस बार की नीलामी आप एक बहुत बड़े पैमाने में देखने वाले है

07. टोटल प्लेयर्स

इस नियम के तहेद 25 खिलाडियों को लेने का अधिकार है एक टीम के पास होने वाला है वही 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी को टीम अपने स्क्वाड में नही रख सकते है ये भी हो सकता है की संख्या 30 भी हो सकती है लेकिन अभी की रिपोर्ट यही है की 25 ही है |

08. टोटल स्लॉट /टीम

ये एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है की टोटल स्लॉट और टीम के हवाले से टोटल 210 प्लेयर्स को दिल मिलने वाली है इस बार के नीलामी में जिसमे 140 इंडियन प्लेयर और 70 विदेशी प्लेयर्स को कॉन्ट्रेक्ट मिलने वाला है तो अब ऐसे में ये नीलामी बहुत बड़ी देखने को मिलने वाली है जिसमे बड़ी बड़ी बोलिया भी लगने वाली है

09. मेगा ऑक्सन की डेट एंड time

तो जैसा की ये अपडेट मेगा ऑक्सन को लेकर है इसकी डेट और time को लेकर जैसा की आप सभी को पता ही है की ये मेगा ऑक्सन कम से कम दो दिनों तक चलता है और जो दुसरे दिन प्लेयर्स बिकने आते है उस पर ज्यादा समय नीलामी करता को बेस्ड नही करेगा पहले दिन बड़े प्लेयर्स बिकने आयेगे दुसरे दिन अन्केप्ड प्लेयर्स बिकने आने वाले है

10. ट्रेडिंग अपडेट

ट्रेडिंग अपडेट को लेकर एक बड़ी न्यूज समने आ रही है जिसमे दो दिन नीलामी चलने वाली है पहले दिन जितने प्लेयर्स बीके है उन खिलाडियों की ट्रेडिंग टीमें उनके बिच में कर सकती है ,तो ये 10 नियम थे जिसे इस बार आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्सन में देखने वाले है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment