दोस्तों आईपीएल 2025 के रिटेंशन प्लेयर्स का रुल जारी हो चूका है तो ऐसे में सभी टीमें अपने स्क्वाड में 4-4 प्लेयर्स को ले सकती है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको सभी टीमो के रिटेंशन प्लेयर्स के बारे में बताने वाला हू लेकिन उससे पहले ये बात है की BCCI की तरफ से एक रुल जारी हुआ है जिसमे सभी आईपीएल की टीमें 4-4 खिलाडियों को रिटेन कर सकती है ये बात भी सामने आई है की एक RTM कार्ड के साथ साथ 2 विदेशी प्लेयर को रिटेन कर सकती है
IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों के 4-4 प्लेयर्स किये गए रिटेन
01. गुजरात टाइटन्स
GT की टीम की बात करे तो ये टीम जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है कप्तान शुभमन गिल का इसके बाद दूसरा नाम आता है राशिद खान का इसके बाद मोहम्मद शमी का और डेविड मिलर का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को GT की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
इसे भी पड़े : हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक का क्यों हुआ तलाक
02. LSG
LSG की टीम की बात करे तो ये टीम जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है विकेटकीपर निकोलश पूरण का इसके बाद दूसरा नाम आता है मार्कस स्टिनिस का इसके बाद कप्तान के एल राहुल का और रवि बिश्नोई का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को LSG की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
03. SRH
SRH की टीम की बात करे तो ये टीम जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है अभिषेक शर्मा का इसके बाद दूसरा नाम आता है कप्तान पैट कमिंस का इसके बाद हेनरी क्लासेन का और नीतिस कुमार रेती का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को SRH की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
इसे भी पड़े : ICC ने जारी किया T20 व ODI और Test की नई रैंकिंग
04. RR
राजस्थान रॉयल्स की टीम की बात करे तो ये टीम जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है कप्तान संजू सैमसन का इसके बाद दूसरा नाम आता है जोस बटलर का इसके बाद यशस्वी जायसवाल का और ट्रेंट बोल्ट का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को RR की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
05. CSK
CSK की टीम की बात करे तो इस टीम में 4 रिटेन प्लेयर कुछ इस तरह से होने वाले है जिसमे सबसे पहला नाम है MS धोनी का और दूसरा नाम है ऋतुराज गायकवाड और रविन्द्र जड़ेजा के साथ साथ मथिषा पथिराना का भी नाम शामिल है तो ये 4 खिलाड़ी CSK की टीम में रिटेन हो सकते है
06. RCB
RCB की टीम की बात करे तो RCB जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है विराट कोहली का इसके बाद दूसरा नाम आता है कप्तान फाफ डुप्लेसी का इसके बाद मोहम्मद सिराज का और रजत पथिदर का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को RCB की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
07. DC
DC की टीम की बात करे तो ये टीम जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है कप्तान ऋषभ पंत का इसके बाद दूसरा नाम आता है अक्सर पटेल का इसके बाद जैक फ्रेजर का और कुलदीप यादव का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को DC की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
08. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियन की टीम की बात करे तो ये टीम जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है कप्तान हार्दिक पंड्या का इसके बाद दूसरा नाम आता है सूर्यकुमार यादव का इसके बाद रोहित शर्मा का और जसप्रीत बुमराह का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को MI की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
09. PBKS
PBKS की टीम की बात करे तो ये टीम जिन 4 प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है उसमे सबसे पहला नाम आता है जितेश शर्मा का इसके बाद दूसरा नाम आता है कगिसो रबदा का इसके बाद शशांक सिंह का और अर्शदीप सिंह का भी नाम है तो ऐसे में ये चारो को PBKS की टीम अपने स्क्वाड में रिटेन कर सकती है
10. कोलकत्ता नाइट राइडर्स
कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम की बात करे तो ये जिन 4 खिलाड़ी को रिटेन करने वाली है उसमे पहला नाम आ रहा है कप्तान श्रेयश अय्यर का दूसरा नाम है सुनील नारायण वही तीसरा नाम है आंद्रे रसल का वही चौथा नाम है रिंकू सिंह का तो KKR की टीम इन चार खिलाडियों की तरफ जा सकती है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है