आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर 5 बड़े ऐलान, ICC ने बताया फार्मेट ,टीम और प्लान किस टीम का होगा फायदा किसका नुकसान

By BhumendraBisen

Published on:

आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर 5 बड़े ऐलान, ICC ने बताया फार्मेट ,टीम और प्लान किस टीम का होगा फायदा किसका नुकसान
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

तो अब अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने कर दिया है बहुत बड़ा ऐलान क्या होंगा फार्मेट ,कितनी होंगी टीमें कहा होंगा आयोजित और अब कितना तैयार है हिंदुस्तान तो ये पूरी जानकारी मै आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताता हु ,तो दरसल अगला जो टी20 वर्ल्ड कप है उसके लिए ICC ने बहुत बड़ा ऐलान किया है बताया है की फार्मेट क्या होंगा ,कितनी टीमें खेलेगी कौन कौन सी शुरुआती 12 टीमें है और कहा पर ये टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होंगा तो चलिए जानते है

T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ICC का ऐलान :

तो सबसे बड़ी खुशी की बात तो ये है की भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है इसके साथ साथ भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस टी20 वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी जिसमे तो ज्यादा तर मैच भारत में ही होंगे |

फरवरी और मार्च 2026 में खेला जायेगा टी20 वर्ल्ड कप यानिकी थोडा ठण्ड का समय होंगा ,इसके बाद मैच का जो फार्मेट है वो 2024 की तरह ही रहेगा 2026 का फार्मेट होंगा अब क्या होंगा उसमे तो फ़ाइनल समेत कुल 55 मैच खेले जायेगे

इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 में किस टीम के कोच बनेंगे राहुल द्रविड़

आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर 5 बड़े ऐलान, ICC ने बताया फार्मेट ,टीम और प्लान किस टीम का होगा फायदा किसका नुकसान

वही 2026 का वर्ल्ड कप भी 20 टीमो के साथ ही खेला जायेगा फिर वही सेम की इन 20 टीमो को 4 ग्रुप में बंटा जायेगा जिसमे हर एक ग्रुप में 5-5 टीमें रहेगी ,इसके बाद चारो ग्रुप्स की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुचेगी

इसके बाद वही सुपर 8 के 4-4 टीमो के 2 ग्रुप भी बांटे जायेगे ,फिर दोनों ही ग्रुप्स से टॉप 2 टीम सेमीफ़ाइनल में पंहुचेगी उसके बड फिर फ़ाइनल मुकबला खेला जायेगा |

2026 टी20 wc में कौन सी टीमें खेलेगी ?

इंडिया और श्रीलंका ये तो खेलेगी ही और जो सुपर 8 में क्वालीफाई कर चुकी टीम वो भी खलने वाली है जैसे की अफगानिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया ,बांग्लादेश ,इंग्लैंड ,साऊथ अफ्रीका ,usa ,वेस्टइंडीज ये टीम तो खेलने ही वही है 2026 का टी20 वर्ल्ड कप और इसके बाद भी अभी भी 3 टीमें और है न्यूजीलैंड ,पाकिस्तान और आयरलैंड ये टीमें खेलेगी

अब ये तो है 12 टीमें जो 2026 वर्ल्ड कप खेलने वाली है अब इसके बाद जो बची 8 टीमें जो है वो अलग अलग जगह से क्वालीफाई करके पहुचेगी फिर वो खेलेगी 2026 का वर्ल्ड कप तो ये थी कुछ बड़ी अपडेट जो icc की तरफ से आई थी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment