BCCI द्वारा जारी आईपीएल ऑक्शन 2025 की सूची में छत्तीसगढ़ से 7 खिलाडियों का चयन हुआ है. ऐसा पहली बार होगा की छत्तीसगढ़ राज्य से इतने सारे प्लेयर्स को नीलामी में जगह मिलेगी, छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. ये 7 प्लेयर हैं –
- सुभम अग्रवाल
- आयुष पांडे
- अजय मंडल
- अमनदीप खरे
- प्रतिक यादव
- आशीष डहरिया
- और प्रशांत साई पैकरा
जानकारी हो की इस साल 2025 IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवम्बर को सऊदी अरब में आयोजित होना है.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी शुभकामनाएं
सुभम पांडे रायगढ़ से हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सोशियल मीडिया के माध्यम से इन खिलाडियों को बधाई दी, उन्होंने कहा की रायगढ़ के सुभम अग्रवाल अग्रवाल समेत अन्य खिलाड़ियों का चयन गौरव की बात है. यह राज्य के क्रिकेट के नए युग की शुरुवात का संकेत है. उन्होंने सुभकामनायें देते हुए कहा की खिलाडियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त होगी.
IPL 2025 की 576 खिलाडियों की सूची में 7 छत्तीसगढ़िया नाम
BCCI द्वारा जारी सूची में 576 खिलाडियों का नाम है, जिसमे 366 भारतीय खिलाडी और 208 विदेशी खिलाडी शामिल है, इस सूची में 7 छत्तीसगढ़ के खिलाडियों का नाम होना गौरव की बात है. यह राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है. राज्य के क्रिकेट प्रेमी और खेल प्रशाशन इस मोके पर गौरान्वित है, यह ऐसा पल है जो खेल की दिशा में राज्य के लिए नए रास्ते खोलेगी.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है