DC vs SRH ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 35th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम
DC vs SRH Dream11 Prediction in Hindi
DC vs SRH के बीच यह मैच 20 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा यह आईपीएल का 35 वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है
DC vs SRH मैच की जानकारी
मैच | दिल्ली कैपिटल vs सनराइजर्स हैदराबाद |
दिनांक | 20 अप्रैल 2024 |
समय | 7:30 PM (IST) |
स्टेडियम | दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम |
(DC vs SRH) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अक्सर धीमा रहता है यहां पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है , बल्लेबाज इस मैदान पर संघर्ष करते नजर आते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है। हालांकि मैदान छोटा होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी खूब लगते हैं, एक बार अगर बल्लेबाज सेट हो जाएं तो वह फिर आराम से यहां गेंदबाजों की पिटाई कर सकते हैं वही रन रेट और टीम का स्कोर भी अच्छा बड़ा देखने को मिलता है |
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा
शनिवार को दिल्ली का मौसम थोड़ा सुहाना रह सकता है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिलेगा इस बात की संभावना है। वहीं 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान दिल्ली में 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस। इसके अलावा 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी ऐसा भी माना जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि शनिवार को बारिश की संभावना भी राजधानी में जताई जा रही है।
DC की संभावित playing 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
SRH की संभावित playing 11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।
DC vs SRH दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड
पिछले मैच में JAKE FRASER -MC GURK ने 35 बाल में 157.14 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाये
डेविड वार्नर पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा
ऋषभ पंत फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 50 के बीच रन बना रहे है उससे ज्यादा भी बना रही है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है
पृथ्सवी शॉ से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा ट्रिस्टन STUBBS को भी ले सकते है
सनराइजर हैदराबाद में हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है
पैट कमिंस (c & wk) और मार्क्रम पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले
बोलिंग में भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन ,शाहबाज अहमद काफी अच्छे है
DC vs SRH dream11 में टॉप खिलाडी
DC टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत
- बॉलर : इशांत शर्मा, खलील अहमद ,ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल
SRH टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, पैट कमिंस
- बॉलर : भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन ,शाहबाज अहमद
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में स्कोर
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 85 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 38 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 46 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
1st Inning में औसतन स्कोर – पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 167 रन है |
2 Inning में औसतन स्कोर – जबकि दूसरी पारी का 152 रन है।
कुल मैच 85
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 38
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 46
DC vs SRH dream11 Team
DC vs SRH dream11 Team
DC vs SRH संभावित विजेता
SRH इस मैच को जीत सकता है
DISCLAIMER : इसमें खेल में आर्थिक जोखिम संभव है इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वम भागीदार होगे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है