भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी हो चुकी है। शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। इस बार चयनकर्ताओं ने टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया है, जिनमें से तीन खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू तय माना जा रहा है।
टीम इंडिया का स्क्वॉड: कौन-कौन हुआ शामिल?
इस बार की टीम में यशस्वी जैसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुड़ेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
इनमें से अधिकांश खिलाड़ी पहले से टेस्ट क्रिकेट का अनुभव रखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक भारत के लिए टेस्ट नहीं खेला है। इस सूची में तीन नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं – साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह।
पहला टेस्ट 20 जून से: पांच मुकाबलों की फुल शृंखला
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट शृंखला होगी। पहला मुकाबला 20 से 24 जून के बीच खेला जाएगा, दूसरा 2 से 6 जुलाई, तीसरा 10 से 14 जुलाई, चौथा 23 से 27 जुलाई और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।
कौन करेंगे डेब्यू? ये तीन नाम सबसे आगे
टीम में ऐसे तीन खिलाड़ी हैं, जिनका डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है।
साईं सुदर्शन
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद साईं सुदर्शन की फॉर्म चयनकर्ताओं की नज़र में आई है। उन्होंने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1,0957 रन बनाए हैं और सात शतक लगाए हैं। वे नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं। शुभमन गिल नंबर चार पर खेल सकते हैं, वहीं यशस्वी जैसवाल और केएल राहुल ओपनिंग संभालेंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन के पास 101 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 27 शतक लगाते हुए 7674 रन बनाए हैं। वे लंबे समय से इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। यदि साईं सुदर्शन को मौका नहीं मिलता या वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो ईश्वरन को तुरंत टीम में लाया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं। उनकी लेफ्ट आर्म फास्ट गेंदबाज़ी इंग्लैंड की स्विंग-फ्रेंडली कंडीशन में बेहद कारगर हो सकती है। भारत के पास सीमित लेफ्ट आर्म पेस विकल्प हैं, ऐसे में अर्शदीप को एक अहम भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है।
डेब्यू सभी टेस्ट में नहीं, लेकिन मौके जरूर
यह ज़रूरी नहीं कि ये तीनों खिलाड़ी सभी पांच टेस्ट मैच खेलेंगे। परंतु यह तय है कि इन्हें शृंखला के किसी न किसी मुकाबले में जरूर आज़माया जाएगा। बुमराह की फिटनेस या प्रदर्शन के आधार पर अर्शदीप को अधिक मैच मिल सकते हैं, वहीं नंबर तीन की भूमिका के लिए साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
क्या कहते हैं आपके विचार?
शुभमन गिल की अगुवाई में भारत की यह युवा टीम क्या इंग्लैंड को उसी की धरती पर मात देकर इतिहास रच पाएगी? क्या ये नए चेहरे खुद को साबित कर पाएंगे?
अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और बताएं कि आपको कौन सा खिलाड़ी इस दौरे का स्टार लग रहा है।
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ