जैसा की भारतीय टीम का जिम्बाम्बे दौरा ख़त्म होने के बाद अब श्रीलंका दौरे होने जा रहा है 27 जुलाई से तो अब चयनकर्ताओ ने भारतीय टीम का स्क्वाड को तैयार कर दिया है जहा अब कप्तान के साथ साथ अब पूरी टीम भी बदल चुकी है ,अब भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे के लिए सबसे पहले तीन टी20 मैचो की सीरीज खेलनी है उसके बाद तीन ODI मैचो की सीरीज खेलनी है तो अब ऐसे में क्या होने वाली है श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की playing 11 जिसको देखे तो ये पूरी तरह से चेंज हो चुकी है और अब ये प्लेइंग 11 अब पूरी तरह से यही रहने वाली है तो चलिए जानते है
T20 सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की playing11 हुई घोषित
01. ओपनर्स
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में ओपनर्स में शुबमन गिल ही ओपनिंग करने वाले है और इस टीम के उप कप्तान भी बन चुके है वही अब इनका साथ देने आयेगे यशस्वी जायसवाल जो की काफी शानदार और यग बल्लेबाज भी है तो ये दोनों ओपनिंग की बल्लेबाज़ी करने वाले है
02. मिडिल आर्डर
मिडिल आर्डर में देखे तो ऋषभ पंत हमें तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देने वाले है तो वही अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तो टी20 फार्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है तो अब ऐसे में हमे टी20 में एक यंग खिलाडियों की टीम दिखने वाली है तो वही अब ऋषभ पंत के साथ साथ नंबर चार पर होने वाले है टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव इंडिया के नंबर one बल्लेबाज वर्ल्ड के नंबर one बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कप्तान इनकी अगवाई में भारतीय टीम खेलते हुए दिखने वाली है
इसे भी पड़े : श्रीलंका के खिलाफ BCCI ने घोषित किया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड ,धुरंधरों के साथ टीम इंडिया
03. लोअर आर्डर
लोअर आर्डर की बात करे तो इसमें रिंकू सिंह नंबर 5 में बल्लेबाजी करते हुए दिखने वाले है तो वही बात करे की नंबर 6 में हमें शिवम दुबे को बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देने वाले है शिवम् दुबे एक ऐसे बल्लेबाज है जो की आईपीएल 2024 से अभी तक ये और इनका बल्ला अच्छा ही चलता हुआ दिखाई दे रहा है टी20 वर्ल्ड कप में भी इनका नाम आया था तो वही जिम्बाम्बे दोहरे में भी इन्होने काफी अच्छा किया था
04. आल राउंडर
आल राउंडर खिलाड़ी की बात करे तो इसमें हार्दिक पंडया को नंबर 7 में रखा गया है तो वही अब हार्दिक पंडया का अभी का जो समय चल रहा है वो थोडा मुस्किल चलता हुआ दिख रहा है आईपीएल में इनको फैंस के द्वारा बहुत बुरा भला बोला गया तो वही टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनके उतरे थे और अब इनसे टी20 की कप्तानी भी छिड ली गई है यही नही अब तो इनकी पत्नी नताश के साथ इनका तलाक भी हो चुका है ,वही एक और आल राउंडर की बात करे तो अक्सर पटेल जो की नंबर 8 में बल्लेबाजी की भूमिका निभाने वाले है वही इनका भी टी20 वर्ल्ड कप भी काफी अच्छा ही गया था
05. बॉलर
बॉलर की बात करे तो नंबर 9 में हो सकते है वाशिंगटन सुन्दर या तो रवि बिश्नोई वही नंबर 10 में होंगे अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज तो वही नंबर 11 पर होंगे मोहम्मद सिराज ये भी एक खतरनाक तेज बालर की भूमिका भी निभाते है ,तो ये थी टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 उम्मीद करता हू की ये लेख अच्छा लगा होंगा |
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की playing 11
शुभमन गिल (ओपनर ,उपकप्तान) | हार्दिक पंडया (आल राउंडर) |
यशस्वी जायसवाल (ओपनर) | अक्स़र पटेल (आल राउंडर) |
ऋषभ पन्त (मिडिल आर्डर) | वाशिंगटन सुन्दर/रवि बिश्नोई (बॉलर) |
सूर्यकुमार यादव (कप्तान ,मिडिल आर्डर) | मोहम्मद सिराज (बॉलर) |
रिंकू सिंह (लोअर ऑर्डर) | अर्शदीप सिंह (बॉलर) |
शिवम दुबे (लोअर ऑर्डर) |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है