टी20 की कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्सन आया, वही अब टी20 कप्तान ने अपने दिल का भी हाल बताया, जी हां एक बहुत बड़ा चौकाने वाला फैसला लेते हुए सिलेक्टर्स ने कहा की अब टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका दौरे के खिलाफ टी20 के लिए कप्तान नियुक्त किये जाने पर अपनी ख़ुशी भी जाहिर की है ,वही सुर्य कुमार पर भरोसा करने के लिए भी उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया है
सूर्यकुमार यादव ने instagram के माध्यम से कहा
उन्होंने instagram पर लिखा था की आपका प्यार मिलने के किये बहुत बहुत धन्यवाद पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नही थे और मै वास्तव में इसके लिए बहुत बहुत आभारी भी हू देश के लिए खेलना सबसे खास ऐहसास है और इसे मै शब्दों में बयाँ नही कर पाउँगा ,और ये नई भूमिका मेरे लिए बहुत सारी जिम्मेदारी ,जोश और उत्साह भी लेकर आई है मुझे उम्मीद भी है की आगे मुझे ऐसा ही प्यार और आशीर्वाद भी मिलता रहेग
इसे भी पड़े : IPL 2025: मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट सामने आई, तो वही 4 खिलाडियों जगह पक्की बनाई, यहाँ जाने प्लेयर लिस्ट
आपको बताये तो टी20 सीरीज भारत बनाम श्रीलंका 27 जुलाई से शुरू होने वाली है वही इस दोहरे के साथ भारतीय टीम के नए हैड कोच भी गौतम गंभीर भी होंगे टीम के चयन में उनकी छाप दिखी जब सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की जगह पर टीम का कप्तान बनाया गया था जब की ऐसा लग रहा था की ये आल राउंडर रोहित शर्मा के सन्यास के बाद सबसे छोटे फार्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए बिलकुल तैयार है हालाकि मीटिंग में हार्दिक पंड्या को हटाने बहुत बहस भी हुई थी
रोहित शर्मा ने भी कहा
वही रोहित शर्मा ने भी कहा था की हार्दिक पंडया को उप कप्तान के पद में रखने की भी सलाह भी दी थी लेकिन सेलेक्टर्स ने तो उनकी बात नही मानी कई सारे प्लेयर को तो फोन काल किया गया और पूछा भी गया था की स्काई बेस्ट कप्तान है की हार्दिक पंडया तो ज्यादा तर प्लेयर ने तो स्काई का ही नाम लिया था ये भी कहा था की स्काई की कप्तानी पर हम खेलने के लिए तैयार है और इसी ही वजह से सूर्यकुमार को टी20 का कप्तान भी न्युक्त कर दिया गया था और अब तो सूर्यकुमार ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान होंगे |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है