T20 का नए कप्तान बनने पर पहली बार खुल के बोले सूर्यकुमार यादव, ऐसा क्या बोले यहाँ जानिए पूरी बात

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टी20 की कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्सन आया, वही अब टी20 कप्तान ने अपने दिल का भी हाल बताया, जी हां एक बहुत बड़ा चौकाने वाला फैसला लेते हुए सिलेक्टर्स ने कहा की अब टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका दौरे के खिलाफ टी20 के लिए कप्तान नियुक्त किये जाने पर अपनी ख़ुशी भी जाहिर की है ,वही सुर्य कुमार पर भरोसा करने के लिए भी उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया है

सूर्यकुमार यादव ने instagram के माध्यम से कहा

उन्होंने instagram पर लिखा था की आपका प्यार मिलने के किये बहुत बहुत धन्यवाद पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नही थे और मै वास्तव में इसके लिए बहुत बहुत आभारी भी हू देश के लिए खेलना सबसे खास ऐहसास है और इसे मै शब्दों में बयाँ नही कर पाउँगा ,और ये नई भूमिका मेरे लिए बहुत सारी जिम्मेदारी ,जोश और उत्साह भी लेकर आई है मुझे उम्मीद भी है की आगे मुझे ऐसा ही प्यार और आशीर्वाद भी मिलता रहेग

इसे भी पड़े : IPL 2025: मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट सामने आई, तो वही 4 खिलाडियों जगह पक्की बनाई, यहाँ जाने प्लेयर लिस्ट

Add a heading 44

आपको बताये तो टी20 सीरीज भारत बनाम श्रीलंका 27 जुलाई से शुरू होने वाली है वही इस दोहरे के साथ भारतीय टीम के नए हैड कोच भी गौतम गंभीर भी होंगे टीम के चयन में उनकी छाप दिखी जब सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की जगह पर टीम का कप्तान बनाया गया था जब की ऐसा लग रहा था की ये आल राउंडर रोहित शर्मा के सन्यास के बाद सबसे छोटे फार्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए बिलकुल तैयार है हालाकि मीटिंग में हार्दिक पंड्या को हटाने बहुत बहस भी हुई थी

रोहित शर्मा ने भी कहा

वही रोहित शर्मा ने भी कहा था की हार्दिक पंडया को उप कप्तान के पद में रखने की भी सलाह भी दी थी लेकिन सेलेक्टर्स ने तो उनकी बात नही मानी कई सारे प्लेयर को तो फोन काल किया गया और पूछा भी गया था की स्काई बेस्ट कप्तान है की हार्दिक पंडया तो ज्यादा तर प्लेयर ने तो स्काई का ही नाम लिया था ये भी कहा था की स्काई की कप्तानी पर हम खेलने के लिए तैयार है और इसी ही वजह से सूर्यकुमार को टी20 का कप्तान भी न्युक्त कर दिया गया था और अब तो सूर्यकुमार ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान होंगे |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment