KKR vs RR Dream11 Prediction in Hindi, 31th Match, Playing11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, Dream11 Team

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

KKR vs RR Dream11 Prediction in Hindi, 31th Match, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team

KKR vs RR Dream11 Prediction in Hindi

KKR vs RR के बीच यह मैच 16 अप्रैल को कोलकाता ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जायेगा यह आईपीएल का 31 वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है

KKR vs RR मैच की जानकारी

मैच कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स
दिनांक 16 अप्रैल 2024
समय 7:30 PM (IST)
स्टेडियम कोलकाता ईडन गार्डन

(KKR vs RR) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स ने मौजूदा सीजन में केवल दो मैच खेले गए है आखिरी मैच केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। दोनों मुकाबले में बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक रन बनाए हैं वहीं इस पिच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई, मंगलवार के मैच में गेंदबाजो के लिए विकेट भी और बल्लेबाजी के लिए रन शानदार होने की उम्मीद है लेकिन गेंदबाजो को कड़ी मेहनत करनी होगी वही जैसे जैसे रात में मैच होने के कारण ओस भी एक अहम फैक्टर होने लगता है जिससे की गेंदबाजो को दिक्कत पैदा होती है

इस मैच में मौसम कैसा रहेगा

16 अप्रैल को कोलकाता में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। फैंस को पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है। दर्शक और खिलाड़ियों को गर्मी के कारण थोड़ी बहुत मुश्किल हो सकती है, दिन का तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। ह्यूमिडिटी लगभग 46% रहेगी और हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

KKR की संभावित playing 11

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर- अनुकूल रॉय

RR की संभावित playing 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे |

इम्पैक्ट प्लेयर – युजवेंद्र चहल

KKR vs RR दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड

पिछले मैच में Philip Salt ने 47 बाल में 189.36 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाये

Sunil Narine पिछले मैच में नहीं चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको बोलिंग और बत्टिंग से पॉइंट जरुर देगा

Shreyas Iyer फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 50 के बीच रन बना रहे है इस्नको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है

Russell सबसे बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा Vaibhav Arora को भी ले सकते है

राजस्थान में Yashasvi Jaiswal बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में २८ बाल में 39 रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है

Sanju Samson (c & wk) और Riyan Parag बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले

बोलिंग में Boult बेस्ट प्लेयर है और स्पिन में Chahal बेस्ट pickup हो सकते है साथ ही Kuldeep Sen को देख सकते है

KKR vs RR dream11 में टॉप खिलाडी

KKR टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, फिलिप साल्ट, श्रेयस अय्यर
  • बॉलर : मिट्चेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राना

RR टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : संजू सेमसन, यशस्वी जैसवाल, रियान पराग, जोश बटलर
  • बॉलर : ट्रेंट बौल्ट, कुलदीप सेन ,युज्वेंद्र चहल , आवेश खान

कोलकाता ईडन गार्डन में स्कोर

आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर अब तक 88 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 52 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान अब तक भी मैच ऐसा नहीं हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकला हो।

1st Inning में औसतन स्कोर – इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 160 है।

कुल मैच 88
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 36
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 52
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता 46
टॉस हारने वाली टीम ने जीता 41
नो रिजल्ट 0
हाईएस्ट टीम टोटल 235/4
लोएस्ट टीम टोटल 49
पहली पारी का औसत स्कोर 160
सबसे बड़ा लक्ष्य जिसका सफलतापूर्वक से पीछा किया गया हो 201

KKR vs RR dream11 Team

WhatsApp Image 2024 04 15 at 12.47.12 28e0a266
WhatsApp Image 2024 04 15 at 12.47.13 03d254d7

KKR vs RR संभावित विजेता

KKR इस मैच को जीत सकता है

READ MORE :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment