paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने लहराया जीत का परचम, साँस रुक जाये ऐसे मैच में, यहाँ जानिए

पेरिस ओलम्पिक 2024 में हॉकी की शानदार शुरुआत हुई है भारतीय हॉकी टीम ने न्यू जीलैंड को 3-2 से हरा कर ओलम्पिक में अब बहुत बेहतरीन शुरुआत भी की है आठ बार की गोल्ड विजेता इस बार भी लगभग medal जीत कर वापस लौटेगी अब इसकी भी उम्मीद जताई जा रही है बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ है 3-2 से भारत ने ये मुकाबला जीता लेकिन एक वक्त सांसे सभी की थम गई थी पुल B के इस मुकाबले में जब मैच शुरू हुआ तो पहला गोल किया गया न्यू जीलैंड की तरफ से 1-0 से तो न्यू जीलैंड बढ़त बनाई हुई थी

paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने लहराया जीत का परचम

लेकिन अब उसके बाद भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल करते ही टीम को 1-1 की बराबरी में ला दिया था और एक -एक की बराबरी पर जब ये टीम खाड़ी थी उसके बाद जब दूसरा राउंड शुरू होता है तो वह पर विवेक सागर का वो एक शानदार गोल जिसके बाद मैच का पूरा मोमेंटम भारत की तरफ शिफ्ट हो जाता है

इसे भी पड़े : Paris Olympics में भारत के मैच का पूरा सेड्युल यहाँ जानिए

paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने लहराया जीत का परचम, साँस रुक जाये ऐसे मैच में, यहाँ जानिए

और 2-1 से टीम इंडिया बढ़त बना लेती है लेकिन बार फिर से दाव पलट जाता है और एक बार फिर से दोनों ही टीमो का स्कोर 2-2 में आकर खड़ा हो जाता है न्यू जीलैंड की भी एक गोल मार देती है तो वही इस मैच को जितने के लिए एक गोल की जरीरत थी वही तिन गोल की ज़रूरत थी तो ऐसे में मुकाबला समाप्त होने की कगार में था समय भी ज्यादा बचा नही था

तभी हरमन प्रीत के उस गोल की बदौलत टीम इंडिया 3-2 से एक रोमाचक मुकाबले में हार थमा कर आई है यानी की अब जीत की शुरुआत हो चुकी है भारतीय हॉकी टीम की और भारत का नेशनल खेल भी है हॉकी और सबसे ज्यादा बार गोल्ड हॉकी में ही जीते है 8 गोल्ड medal हॉकी जीत कर ला चुकी है भारत की टीम और इस बार भी एक उम्मीद भी ये आ रही है की भारत गोल्ड इस बार भी लायेगा हॉकी से और आप देख भी सकते है की इसकी शुरुआत भी अब हो चुकी है |

इसे भी पड़े : Paris Olympics 2024: manu bhakar ने जगाई मेडल की उम्मीद

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment