Paris Olympics 2024: manu bhakar ने जगाई मेडल की उम्मीद 10 मीटर air पिस्टल इवेंट के फाइनल में

सबसे बड़ी खुसखबरी चलिए हम आपको दे देते है भारतीय शूटर manu bhakar की तरफ से ये खुसखबर आती हुई नजर आ रही है पेरिस olympics में 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में अब वो पहुच गई है रविवार यानिकी आज 28 जुलाई दोपहर 3:30 बजे इस इवेंट के फाइनल में ये निशाना लगाएगी manu ने क्वालीफाई इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट भी हासिल किये है

Paris Olympics 2024: manu bhakar ने जगाई मेडल की उम्मीद

अब 45 शूटर में ये तीसरे पायदान में है वही बात करे तो इस इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिध्म सांगवान फाइनल में पहुच पाई है सांगवान 573 पॉइंट्स के साथ ये 15 वे नंबर पर रही थी

इसे भी पड़े : Paris Olympics में भारत के मैच का पूरा सेड्युल यहाँ जानिए

paris olympics 2024: manu bhakar ने जगाई मेडल की उम्मीद 10 मीटर air पिस्टल इवेंट के फाइनल में

वही 8 शूटर ने क्वालीफाई भी किया है इससे पहले चीन ने पेरिस ओलम्पिक 2024 ने पहला गोलग मेडल भी जीत लिया है चाइनीज टीम शूटिंग के 10 मीटर रायफल मिक्स्ड इवेंट में भी चैम्पियन बनी रिपब्लिक ऑफ कोरिया दुसरे और कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा कजाक टीम ने इस गेम का पहला medal भी अपने नाम किया वही इसी इवेंट में भारतीय जोडीया 6 वे और 12 वे नम्बर पर भी थी

यानी की कही ना कही देखे तो भारतीय टीम के उतने उमीदवारो ने उतना तो अच्छा नही किया है लेकिन बात करे manu bhakar की तो अब इनसे ही उम्मीद जगही है क्योकि पेरिस ओलम्पिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अब ये फाइनल में भी पहुची है तो वही आज दोपहर 3:30 बजे ये medal के लिए निशाना लगाने वाली है |

इसे भी पड़े : Paris Olympics 2024 में तीरंदाजी ने जगाई मेडल की आस, धीरज-अंकिता की धमाकेदार शुरुआत

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment