MI vs LSG ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 67th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

MI vs LSG Dream11 Prediction in Hindi, 67th Match, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team

MI vs LSG Dream11 Prediction in Hindi

MI vs LSG के बीच यह मैच 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम ,मुंबई में खेला जायेगा यह आईपीएल का 67वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है

MI vs LSG मैच की जानकारी

मैच मुंबई इंडियंस vs लखनऊ सुपर जेंट्स
दिनांक 17 मई 2024
समय 7:30 PM (IST)
स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम ,मुंबई

(MI vs LSG) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम ,मुंबई की पिच बल्लेबाजी के लिए इस सीजन में काफी अच्छी साबित हुई है.  इस ग्राउंड पर पहले दो मैचों में बल्लबाजों ने काफी रन बनाए हैं. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो जाएगी. जिसके चलते स्पिनरों को मदद मिलेगी. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी जिससे की उनको स्कोर भी अच्छा खासा मिलता है ,इस मैदान की बाउण्डरी भी काफी छोटी है जिससे की बल्लेबाजो को काफी अच्छे बड़े से बड़े चौके छक्के मारने में अच्छी मदत भी मिलती है

इस मैच में मौसम कैसा रहेगा

वानखेड़े स्टेडियम ,मुंबई का मौसम साफ रहने वाला है बारिश की बात करे तो 15% तक जताई जा रही है। दिन के समय यहां का तापमान 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा, तो वहीं शाम में यह गिरकर 28 डिग्री तक पहुंच सकता है। तो फैंस को पूरा 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

MI की संभावित playing 11

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी

LSG की संभावित playing 11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ.

MI vs LSG दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड

पिछले मैच में Ishan Kishan ने 22 बाल में 181.82 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाये

tim david पिछले मैच में नहीं चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको बोलिंग से पॉइंट जरुर देगा

tilak varma फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 50 के बीच रन बना रहे है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है

सूर्यकुमार यादव सबसे बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा rohit sharma को भी ले सकते है

लखनऊ सुपर जेंट्स में क्विंटन डिकॉक बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है

केएल राहुल (c & wk) और arshad khan बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले

बोलिंग में शामर जोसेफ बेस्ट प्लेयर है और स्पिन में रवि बिश्नोई बेस्ट pickup हो सकते है साथ ही कृणाल पंड्या को देख सकते है

MI vs LSG dream11 में टॉप खिलाडी

MI टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : रोहित शर्मा, इशान किशन , तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड
  • बॉलर : मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल

LSG टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : क्विंटन डी कॉक , केएल राहुल , आयुष बदोनी ,  मार्कस स्टॉयनिस 
  • बॉलर : शामर जोसेफ , नवीन उल हक , रवि बिश्नोई ,कृणाल पंड्या

वानखेड़े स्टेडियम ,मुंबई में स्कोर

आईपीएल में एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में स्कोर पर अब तक 07 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 04 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान अब तक भी मैच ऐसा नहीं हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकला हो।

1st Inning में औसतन स्कोर – इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 169 है

2nd Inning में औसतन स्कोर – इस मैदान पर दूसरी पारी का औसत स्कोर केवल 159 है

कुल मैच 111
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 49
हाईएस्ट टीम टोटल 235
लोएस्ट टीम टोटल 67
पहली पारी का औसत स्कोर 169

MI vs LSG dream11 Team

image 5

MI vs LSG संभावित विजेता

MI इस मैच को जीत सकता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment