निशाने पर क्रिकेटर्स की कमाई सरकार ने जबरदस्त कैंची चलाई BCCI से भी छीने जाने वाले है करोडो रूपए, जी हां क्रिकेट की दुनिया से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है और ये बड़ी खबर भी ऐसी है की देश में क्रिकेट से करोडो की कमाई कर रहे क्रिकेटर्स या ये कहे की पूर्व क्रिकेटर्स की कमाई पर कैंची चलने वाली है तो सरकार ने लिया ऐसा फैसला है
BCCI और Team India के क्रिकेटर की कमाई पर होगा करोड़ों का नुकसान
हर क्रिकेटर को मानना भी होंगा और खास बात ये भी है की इसमें पूर्व क्रिकेटर्स भी आ चुके है जिसके चलते इनके करोडो की कमाई पर कैंची चलने वाली है तो अब सरकार का लिया गया फैसला जिससे क्रिकेटर्स और BCCI को करोडो का नुकसान होना तय है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू, क्या है पूरा मांजरा..
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए 6 टीमों के नए कप्तान मेगा ऑक्शन से पहले हुए ऐलान
स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया की माने तो :
दरसल केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने BCCI और स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया से खिलाडियों को तम्बाकू और शराब के परोक्ष विज्ञापनों से रोकने के लिए कदम उठाने का भी आग्रह भी किया है मंत्रालय ने कहा है की देश के खिलाड़ी ना सिर्फ हिंदुस्तान बाकि के दुनिया भर के लाखो युवाओ के लिए भी आदर्श है BCCI के अध्यक्ष राजर बिन्नी और स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया के महा निदेशक संदीप प्रधान को लिखे ख़त में स्वास्थ्य सेवा निर्देशक डॉक्टर अतुल गोयल ने भी कहा है
की खिलाड़ी विशेषकर क्रिकेटर्स स्वस्थ सक्रिय और उत्पादन जीवन सैली को बढ़ावा देने के लिए युवाओ के लिए भी आदर्श है इसलिए BCCI और स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया को देश के युवाओ को देखते हुए ही अपने खिलाडियों के लिए नई गाइडलाइंस भी बनानी चाहिए अपने ख़त में अतुल गोयल ने लिखा है
इसे भी पड़े : IPL 2025: मैक्सवेल ने छोड़ी RCB तो ये 6 खिलाड़ी भी जाएंगे बाहर
अतुल गोयल ने कहा है :
BCCI को भारत के खिलाडियों और क्रिकेट प्रशंसको को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट खेल और इसके संचालन को बढ़ावा देने के लिए नीतिया ,रुपरेखा ,दिशनिर्देश बनाने का कम भी सौपा गया है ,आईपीएल जैसे क्रिकेट आयोजनो के दौरान कुछ जाने माने क्रिकेटरों और मशहूर अभिनेताओ को तम्बाकू और शराब संबंधित उत्पादनों का परोक्ष विज्ञापन करते हुए देखना निराशाजनक है इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए BCCI खिलाडियों को तंबाकू और शराब संबंधित उत्पादनों का परोक्ष विज्ञापन करने से रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठा सकता है |
सरकारी आकड़ो की माने तो पूरी दुनिया में होने वाली तम्बाकू के उत्पादकों की मौतों में भारत दुसरे नंबर पर आता है इतना ही नही भरा में हर साल साडे 13 लाखे मौत तो ऐसी भी होती है तम्बाकू उत्पादकों के चलते जिसे अब रोकी भी जा सकती है ऐसे में सरकार के द्वारा भले ही क्रिकेटर्स और BCCI की कमाई पर कैंची भी चल सकती है क्योकि इससे सीधा इनकी कमाई पर ही असर पड़ने वाला है आईपीएल हो या फिर कोई क्रिकेट मैच के आयोजन ही क्यों ना हो लेकिन अब देश के युवाओ के भविष्य को देखते हुए करना चाहिए |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है