दोस्तों, जैसे की आप जानते है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी की IPL विश्व की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में से एक है. लेकिन आपको बता दें कि भारत और एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। IPL की वैल्यू 6.5% बढ़कर 16.4 बिलियन यूएस डॉलर (करीब 135,000 करोड़ रुपये) हो गई है साथ ही ब्रांड मूल्य 6.3% बढ़कर 3.4 बिलियन (करीब 28,000 करोड़ रुपये) डॉलर हो गया है।
आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट- IPL Team Owners List
अब आईपीएल सीजन 18 शुरू होने वाला है और इस आर्टिकल में आप सभी को आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों और उनकी टीम में कितनी हिस्सेदारी के बारे में बताने वाले है. भारत में क्रिकेट में बढ़ती रुचि के कारण यह लीग अपने पिछले सभी रिकार्ड्स को तोड़ती जा रही है।
1. दिल्ली टीम का मालिक कौन है ( DC ka malik kaun hai )
दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्वामित्व दो कंपनियों, “JSW ग्रुप और GMR” का है. 2008 में GMR ग्रुप ने अकेले टीम को खरीदा और इसका नाम दिल्ली डेयरडेविल्स रखा था, लेकिन 2018 में JSW ग्रुप ने लगभग 550 करोड़ रुपये देकर टीम का 50 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर लिया।
इसे भी पड़े : IPL 2025 में SRH का मालिक कौन है
दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजर पार्थ जिंदल है, जो की वे यंगेस्ट आईपीएल फ्रेंचाइजी का मालिक भी है। दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली शहर को संबोधित करती है और इस टीम का होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम है।
2. CSK का मालिक कौन है ( CSK ka owner kaun hai )
आईपीएल कि सबसे सफल टीम में से एक, जिसे किंग ऑफ़ आईपीएल भी कहा जाता है और दर्शकों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती है मित्रों, चेन्नई सुपर किंग्स टीम है जो आईपीएल में तामिलनाडू को रिप्रजेंट करती है. टीम का होम ग्राउंड “एम ए चिदंबरम स्टेडियम” है।
इसे भी पड़े : IPL 2025 रिटेंशन को लेकर 5 बड़ी Update: SKY को मिली नयी डील
“इंडिया सीमेंट” की स्वामित्व वाली “चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड” सीएसके टीम का मालिक है। इंडिया सीमेंट, जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन है, आईपीएल के पहले सीजन से सीएसके की ownership है। N Srinivasan, जो ICC और BCCI के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं, साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का मैनेजमेंट भी करते हैं।
3. लखनऊ टीम का मालिक कौन है (lsg ka malik kaun hai )
लखनऊ सुपर जायंट, जो आईपीएल 2022 में पहली बार खेली थी, अब तक दो आईपीएल सीजन खेल चुकी है और दोनों में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुए हैं. टीम का स्वामित्व “RPSG” ग्रुप के पास है, जिसका मालिक संजीव गोयनका हैं।
इसे भी पड़े : IPL 2025 अपडेट: 5 ऐसे खिलाड़ी जो ड्राफ्ट में बिके है, सूर्यकुमार यादव RCB में शामिल
टीम लखनऊ सुपर जायंट उत्तर प्रदेश को रिप्रजेंट करती है और इसका होम ग्राउंड “एकना क्रिकेट स्टेडियम” है। RPSG ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी पर 7090 करोड़ रुपये का नियंत्रण जमाया है।
4. RCB का मालिक कौन है ( rcb ka malik kaun hai )
2008 में विजय माल्या ने इस franchise टीम के लिए लगभग 111.6 मिलियन डॉलर खर्च किये थे, जो उस समय की दूसरी सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट मानी जाती है. हालांकि, यह बात अलग है कि यह स्टार टीम आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। इस टीम का स्वामित्व इस समय “यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड” के पास है, जिसका मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कृपालु है। रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर कर्नाटक को रिप्रेजेंट करते हैं और उनका होम ग्राउंड “एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम” है।
5. केकेआर का मालिक कौन है ( kkr ka malik kaun hai )
Bollywood अभिनेता शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब दो बार जीता है. शाहरुख खान की कंपनी “रेड चिलिज़ एंटरटेनमेंट” का 55% हिस्सा केकेआर टीम के पास है।
kkr टीम कि दूसरी ownership मेहता ग्रुप के पास है जो टीम के 45 % हिस्से के मालिक है, जय मेहता जो की “मेहता ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज” के चेयरमेन है और जय मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के पति भी हैं. KKR टीम पश्चिम बंगाल को रिप्रजेंट करती हैं और इस टीम का होम ग्राउंड “इडन गार्डन्स स्टेडियम” है.
6. मुंबई इंडियंस का मालिक कौन है ( mi ka malik kaun hai )
मुंबई इंडियंस, आईपीएल में सबसे सफल टीम, और अब तक पांच आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। 2008 में, मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को लगभग 821 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई।
मुंबई इंडियंस का प्रबंधन नीता अम्बानी और आकाश अम्बानी करते हैं, जो यह टीम को महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट करते हैं और उनका होम ग्राउंड “वानखेड़े cricket स्टेडियम” है।
8. पंजाब टीम का मालिक कौन है(punjab team ka malik kaun hai)
पंजाब किंग्स आईपीएल में सबसे असफल टीम में से एक हैं; यह टीम अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और एक बार आईपीएल के सेमीफाइनल में पहुंची है. पंजाब किंग्स टीम के चार मालिक हैं। इस टीम के सबसे पहले और सबसे बड़े मालिक, प्रसिद्ध भारतीय कंपनी “डाबर” के डायरेक्टर मोहित बर्मन, 46 प्रतिशत हिस्से का मालिक हैं।
भारतीय बिजनेसमेन नेस वाडिया, जो टीम का 23% हिस्सेदारी रखता है, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, जो टीम का 23% हिस्सेदारी रखती है. डे एंड डे ग्रुप के मालिक सप्तर्षि देय, जो टीम का 18% हिस्सेदारी रखता है, टीम का चौथा मालिक हैं। पंजाब किंग्स पंजाब को संबोधित करती है और उनका होम ग्राउंड “इंदरजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम” है।
7. गुजरात टीम का मालिक कौन है ( GT ka malik kaun hai )
गुजरात टीम का मालिक “CVC Capital Partners” के स्वामित्व में आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटन टीम, जो अपने पहले सीजन में आईपीएल का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दी। यह टीम गुजरात में खेलती है और उनका होम ग्राउंड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में स्थित है ।
9. हैदराबाद टीम का मालिक कौन है ( SRH Ka owner kaun hai)
जब डेक्कन क्रोनिकल नामक कंपनी 2012 में विलय हो गई, तो SUN TV Network के मालिक कलानिधि मारन ने डेक्कन चार्जर्स को 2013 में स्थानांतरित किया, “सनराइज़र्स हैदराबाद” नामक नई टीम ने डेब्यू किया और आईपीएल 2016 में अपना पहला आईपीएल खिताब भी जीता।
ध्यान दें कि फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद तेलंगाना, जिसकी मालिक सन टीवी नेटवर्क की बेटी काव्य मारन है, इस टीम की एकमात्र मालिक काव्य मारन ही है. टीम का होम ग्राउंड”राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम” है।
10. राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिक कौन है ( RR ka malik kaun hai )
साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खिताब जितने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के सबसे ज्यादा शेयर मनोज बड़ाले के पास हैं। “रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स” के पास इस टीम का 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि Lachlan Murdoch के पास 13 प्रतिशत और 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स “राजस्थान” को रिप्रजेंट करती है और इस टीम का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम” है.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है