Duleep Trophy 2024 में क्यों नहीं रखा रोहित और विराट को, तो वही BCCI ने बताया मास्टर प्लान, यहाँ जानिए

दुलीप ट्रॉफी 2024 और 2025 के लिए 4 टीमो का ऐलान किया गया था टीम A ,टीम B ,टीम C और टीम D लेकिन इसमें कई सारे बड़े खिलाड़ी नही थे इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाडियों का नाम भी शामिल नही किया गया था हालाकि इसके बाद से ही सवाल बहुत सारे उठे थे की इनको आराम क्यों दिया गया है क्योकि BCCI खुद ये कहता है की कोई भी क्रिकेट ना हो तो भी ऐसे में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए लेकिन अब BCCI की तरफ से विराट ओर रोहित को लेकर एक बहुत बड़ा बयान सामने आ चूका है

BCCI ने बताया मास्टर प्लान (जय शाह ने कहा) :

BCCI के सचिव जय शाह ने कहा की हमे रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी पर दुलीप ट्रॉफी में खेलने का दबाव नही डालना चाहिए इससे उनको चोट लगने का भी खतरा है अगर आपने गौर किया हो तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में हर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नही खेलता हमे खिलाडियों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए ..

तो अब BCCI की तरफ से भी ये कहा जा रह है की अगर ये डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेगे तो ये चोटिल भी हो सकते है और ऐसे में ये सीरीज से बाहर भी हो सकते है क्योकि अब विराट और रोहित ने टी20 फार्मेट भी छोड़ दिया है और अब वाईट बॉल में 50 ओवर और रेड बॉल में ये दोनों खिलाडियों का फोकस है

इसे भी पड़े : Duleep Trophy 2024: BCCI ने जारी किया दिलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

Duleep Trophy 2024 में क्यों नहीं रखा रोहित और विराट को, तो वही BCCI ने बताया मास्टर प्लान, यहाँ जानिए

दुलीप ट्रॉफी में कौन नही ?

रोहित और विराट इस दुलीप ट्रॉफी में नही खेलने वाले है हालाकि इनके साथ साथ जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन भी नही होंगे इस पुरे डोमेस्टिक सीजन में

5 सितम्बर से दुलीप ट्रॉफी शुरू होने वाली है ,रोहित शर्मा ने तो साल 2016 में आखरी बार घरेलू क्रिकेट खेला था जबकि विराट कोहली ने तो 2010 में ही आखरी बार घरेलू क्रिकेट में नजर आये थे

अब वही टीम इंडिया को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज भी खेलनी है ,वही ऑस्ट्रेलिया के साथ भी सीरीज खेली जानी है

तो ऐसे में कुछ ये बड़ी सीरीज को देखते हुए खिलाडियों को भी आराम दिया गया है उनको चोट ना लगे इसको भी देखते हुए ,आपको बतादे की हल ही में BCCI ने ये भी ऐलान किया था ही चार टीमें बनाई गई है साल 24 to 25 के लिए जिसमे चार टीम भी बनाई गई है |

इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ही मुंबई और दिल्ली के 6-6 प्लेयर हुए रिटेन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment