IND vs AUS सीरीज से पहले ही अचानक कप्तान ने क्यों छोड़ा क्रिकेट, यहाँ जानिए आखिर कौनसा कप्तान खिलाड़ी है

इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरिज किसी के बिच में होनी है तो वो इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के बिच यानिकी बोडर अगस्कर ट्रॉफी जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जाकर 5 मैच की टेस्ट सीरिज खेलने वाली है लेकिन उससे पहले कप्तान ने लगभग 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट को छोड़ दिया है

IND vs AUS सीरीज से पहले ही अचानक कप्तान ने क्यों छोड़ा क्रिकेट

ये कप्तान कोई और नही बल्कि पैट कमिंस है जिनका रिकोर्ड पिछले 1/50 साल से एक दम शानदार रहा है वो जब जब क्रिकेट खेलने उतरे है तब तब ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी भी जिताते है और कई सीरिज भी ड्रा कराई है लेकिन इसके पीछे की कुछ बड़ी वजह भी है जो खुद पैट कमिंस ने बताई है तो क्या है वो वजह आज के इस आर्टिकल में जानते है

IND vs AUS सीरीज से पहले ही अचानक कप्तान ने क्यों छोड़ा क्रिकेट, यहाँ जानिए आखिर कौनसा कप्तान खिलाड़ी है

पैट कमिंस ने क्यों लिया ब्रेक ?

तो इसको लेकर पैट कमिंस ने कहा है की जो भी ब्रेक के बाद वापस आता है वह थोड़ा तरोताजा होता है आपको कभी इसका अफ़सोस नही होता मै लगभग 18 महीने से वर्ल्ड कप टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से लगातार गेंदबाजी कर रहा हू ब्रेक के बाद गेंदबाजी मै पूरी तरह से दूर रहूगा सात या आठ हफ्ते का ब्रेक लेने से अच्छा समय मिलेगा और बॉडी रिकवर होगी फिर गर्मी के लिए तैयारी शुरू होंगी ऐसा करने से आप थोड़ा और देर तक गेंदबाजी कर सकते है गति बनाए रखना थोड़ा आसन भी हो जाता है ,इससे आपको चोट लगने का खतरा कम भी होता है

लेकिन अब देखे तो ये ब्रेक टीम इंडिया के लिए मुसीबत भी बन सकता है क्योकि जब जब पैट कमिंस ब्रेक के बाद वापस आते है तो तब तब ये ऑस्ट्रेलिया को सीरिज भी जीतते है लेकिन अब पैट कमिंस की बात की जाये तो कही ना कही देखे तो WTC 2023 के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे एशेज सीरिज को ड्रा पर खतम किया था

50 ओवर का वर्ल्ड कप भी जिताया था ,आईपीएल में देखे तो SRH की टीम को फाइनल तक पहुचया था ,टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से खेले उसके बाद अमेरिका में MLC में 6 मैच के बाद नाम वापस लिया इसके साथ साथ ही इंग्लैंड दौरे से टी20 वनडे से नाम वापस लिया ,बोडर अगस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार रहने के 8 हफ्तों का भी ब्रेक लिया है

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ इस तरह :

तारीखमैचवेन्यू
22-26 नवंबर 1ST टेस्ट पर्थ
06-10 दिसंबर 2ND टेस्ट एडिलेड
14-18 दिसंबर 3RD टेस्ट ब्रिसबेन
26-30 दिसंबर 4TH टेस्ट मेलबर्न
03-07 जनवरी 5TH टेस्ट सिडनी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment