आईपीएल 2025 में KKR बनाएगी नया कप्तान इन 4 खिलाडियों में से किसी एक को मिल सकती है टीम की कमान ये सवाल इस लिए भी है क्योकि श्रेयस अय्यर जिन्होंने अपनी टीम KKR को 2024 में चैम्पियन बनाया था अब वो खुद ये कहा रहे है की वो kkr को छोड़ कर किसी और दूसरी फ्रेंचाइजी में जाना चाहते है अब इसके पीछे की पूरी वजह सामने नही आई है क्योकि अब देखे तो अय्यर के साथ ना गौतम गंभीर है ना ही अभिषेक नायर है
तो अब ना तो वैसा माहोल है ना ही वैसी कुछ चीजे है तो ऐसे में खिलाड़ी यही चाहता है की वो जिस टीम में खेलना चाहता है उस टीम के पास चले जाती है तो ऐसे में देखे तो अय्यर अब DC की टीम में जाना चाहते है ,DC की टीम की तरफ से भी खबर सामने आई है की ऋषभ पंत को भी DC की टीम पसंद नही कर रही है तो पंत भी DC को छोड़ सकते है तो अब चाहिए kkr किस किस को ये दाव दे सकता है किसको कप्तान बना सकता है उस पर बात करते है
इसे भी पड़े : IPL 2025 Update: DC और LSG समेत 4 टीमों के नए ओपनर्स घोषित
KKR बदल देंगी अपनी टीम का कप्तान, इन 4 खिलाड़ी में किसी एक को मिलेगी टीम की कमान
01. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आ रहा है सूर्यकुमार यादव का ये mi की तरफ से खेलते थे बतौर बल्लेबाज लेकिन जब से इन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जिताया था तो इनका कद और बड गया है और अभी हाल ही में ये टीम इंडिया के कप्तान भी बन चुके है तो अब ऐसे में जो टीम इंडिया का कप्तान है वो किसी आईपीएल टीम में बतौर बल्लेबाज तो नही खेलने वाला है
तो ऐसे में अब ये mi से बोल सकते है की मुझे अब mi की टीम की तरफ से नही खेलना है तो ऐसे में देखा जाये तो kkr की टीम इनके पीछे जायेगी और बोलेगी 20 करोड़ लीजिये 25 करोड़ लीजिये BUT आप kkr की टीम में आइये
इसे भी पड़े : आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है (IPL Team Owners List)
02. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में एक और नाम आ रहा है रोहित शर्मा का अब इनका नाम इस लिए भी है क्योकि MI की टीम ने रोहित का अपमान भी किया था रोहित को हटा के हार्दिक को कप्तान बनाया गया था तो ऐसे में इस अपमान का बदला के सकते है mi की टीम को भी देखे तो mi की टीम की तरफ से ये रिटेन नही हो सकते ऐसा लग रहा है वही mi की टीम की तरफ से ये रिलीज होते है तो kkr की टीम रोहित पर भी दाव लगा सकती है और देखा जाये तो इनको कप्तानी भी मिल सकती है
03. के एल राहुल
अब इस लिस्ट में तीसरा ऑप्शन है के एल राहुल का टीम इंडिया में भी खेल रहे है कद भी बहुत बड़ा हो चूका है टीम इंडिया की तरफ से टीमो फार्मेट में भी खेल रहे थे कप्तानी करने का तरीका भी बहुत कुल है लेकिन हमे भी देखा है की lsg के मालिक ने बिच मैदान में बहुत गुस्सा फटकार भी लगाई थी तो ऐसे में ये lsg की टीम को छोड़ना पूरी तरह से तय है तो ऐसे में अब kkr की टीम इनके पीछे भी दौड़ सकती है की हमारी टीम मे आइये और टीम के कप्तान भी बन जाइये
04. ऋषभ पंत
एक और बड़ा ऑप्शन ऋषभ पंत का सामने आ रहा है के एल राहुल DC चले जाये और पंत DC से kkr में आ जाये लेकिन बात ये भी सामने आ रही है की ऋषभ पंत csk की टीम में जाना चाहते है इनको लेकर भी बाते पूरी तरह से साफ हो चुकी है DC से रिलीज होने के बाद ये csk की टीम में जा सकते है लेकिन मान लीजिये की csk की टीम के पास पैसा नही रहे तो kkr की टीम भी अपना दाव लगा सकती है तो फिर kkr की टीम भी कप्तान बना सकती है ,तो थे वो चार ऑप्शन थे kkr की टीम के पास जिसपर बात चित भी चल रही है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है