आज से UP T20 लीग की सुरुआत होने वाली है बहुत रोमांचक ये लीग होने वाली है सभी क्रिकेट फैंस इस लीग का इन्तेजार भी कर रहे है क्योकि बहुत सारे हमारे जाने माने क्रिकेटर्स इस लीग में खेलते हुए नजर आने वाले है तो अब ये लीग कहा पर हो रही है इस लीग का फोर्मेट क्या है कौन कौन से बड़े प्लेयर्स इस लीग में खेलते हुए नजर आने वाले है कितनी टीमें है कब मैच होंगे कहा पर मैच होंगे कितने बजे से मैच शुरू होंगे कहा पर इसे लाइव देख सकते है इसकी पूरी ABCD मै आपको आज के इस आर्टिकल में बताता हू
UP T20 League 2024 की पूरी ABCD क्या होगा शेड्यूल, टीम, फॉर्मेट
सबसे पहले उत्तर प्रदेश यानी कि UP T20 लीग में कुल 6 टीम है ,25 अगस्त से 14 सितम्बर 2024 तक UP T20 लीग का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है
वही इस 6 टीमो के बिच कुल 34 मैच खेले जायेगे ,फिर इसके बाद 34 मैच के बाद पॉइंट टेबल की टॉप 4 टीम प्लेऑफ खेलेगी
फिर आईपीएल की तरह ही इस UP T20 लीग का प्लेऑफ होंगा जैसे नंबर one और नंबर 2 के बिच पहला क्वालीफाई मुकाबला होंगा जो जीतेगा सीधा फाइनल में जायेगा
उसके बाद नंबर 3 और नंबर 4 के बिच एलिमिनेटर होंगा ,यानिकी क्वालीफाई 1 का लूज़र vs एलिमिनेटर विनर के बिच क्वालीफाई 2 खेला जायेगा फिर उसके साथ 14 तारीख को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा
पहले सीजन की बात करे तो UP T20 लीग में मेरठ मेवरिक्स ने जीता था और आज इसी मेरठ मेवरिक्स का मैच है कासी रुध्रस के साथ होंगा ,तो इस लीग में बड़े बड़े प्लेयर्स कौन कौन है उसको देखिये कुछ इस तरह है
UP T20 लीग 2024 में बड़े नाम :
प्लेयर्स | टीम |
रिंकू सिंह | मीरुट मवेरिचक्स |
नितीश राना | नॉएडा सुपर किंग्स |
पियूष चावला | नॉएडा सुपर किंग्स |
भुवनेश्वर कुमार | लखनऊ फल्कोंस |
प्रियम गर्ग | लखनऊ फल्कोंस |
ध्रुव जुरेल | गोरखपुर लायंस |
यश दयाल | गोरखपुर लायंस |
शिवम मावी | कशी रुद्रास |
मोहसिन खान | कानपूर सुपरस्टार्स |
समीर रिज़वी | कानपूर सुपरस्टार्स |
UP T20 लीग की 6 टीमें :
मीरुट मवेरिचक्स | कानपूर सुपरस्टार्स |
नॉएडा सुपर किंग्स | गोरखपुर लायंस |
कशी रुद्रास | लखनऊ फल्कोंस |
कहा देखे UP T20 लीग के मैच लाइव ?
सबसे पहले तो आप इसे टीवी में देख नही सकते ये टीवी पर ब्रड कास्ट नही होने वाले है हां मोबाईल पर आप इसे JIO CINEMA FANCODE और JIO CINEMA ये दो अप्लिकेशन में आप देख सकते है ,वही बात करे तो सभी मैच की टाइमिंग रात के 8 बजे से देख सकते है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है