चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें क्यों नही, 8 टीमो को क्या है ICC का ये नियम, यहाँ जानिए

क्या अपने कभी सोचा है की चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 ही टीमें क्यों होती है क्यों वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें इस टुर्नामेंट में क्यों नही होती है ऐसा कौन सा नियम है जिसके कारण दो बड़ी टीमें बहार हो जाती है दरसल ICC चैम्पियन ट्रॉफी 2025 का काउंडाउन तो शुरू हो चूका है लेकिन 8 टीमें ही क्यों ये टुर्नामेंट खेलने वाली है इसके पीछे की वजह क्या है कब ये फार्मेट को चेंज किया गया कब ये नया रुल को बनाया गया है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताता हू

8 टीमो को क्या है ICC का ये नियम

दरअसल चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की बात करे तो वो इस बार तो पाकिस्तान में होने वाली है लेकिन 1998 और 2000 में इस टुर्नामेंट को नॉक आउट ट्रॉफी कहते थे जी हां 1998 में इसे एक मिनी वर्ड के तर्ज पर पहली बार इसका आयोजन किया गया था 2000 में भी इसका आयोजन किया गया था लेकिन इसमें भी ये नियम रखे गए की ICC के जो फूल मैम्बर टीमें है इनको ही इस टुर्नामेंट में खिलाया जायेगा

इसे भी पड़े : IND VS BAN : BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें क्यों नही, 8 टीमो को क्या है ICC का ये नियम, यहाँ जानिए

इसके बाद 2009 में 8 टीमो को चैम्पियन ट्रॉफी में शामिल किया गया था अब टुर्नामेंट के शुरूआती रैंकिंग पर जगह दी जाती थी इसके बाद ये भी कहा गया की वर्ल्ड कप के तरह ही इसको भी हर 4 साल में एक बार कराया जाये

अब 2025 का जो चैम्पियन ट्रॉफी होने वाली है उसमे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 8 टीमो को जगह दी गई है ,तो ऐसे में देखा जाये तो 98 से ये त्रुफी चली आ रही है लेकिन नाम कुछ और था

तो वही अब चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की बात करे तो 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और 15 मुकाबले खेले जाने है ,वर्ल्ड कप के पॉइंट के आधार में इनको जगह दी गई है

वही पाकिस्तान के पास मेजबानी है तो इनकी डायरेक्ट एंट्री है ,और वही वेस्ट इंडीज और ,श्रीलंका चैम्पियन ट्रॉफी 2025 से बहार है ,19 फरवरी से ये शुरू हो सकती है आपको बताते है की कौन से साल में कितनी टीमो ने हिस्सा लिया था

इसे भी पड़े : इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच कब है

टुर्नामेंट में कब-कितनी टीमें ?

साल टीम
1998 09
2000 11
2002 12
2004 12
2006 10
2009 08
2013 08
2017 08
2025 08

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment