आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाल हू राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाला हू SRH टीम की बात करे तो ये इस टीम का होम ग्राउंड है तो किस तरह की ये पिच होने वाली है कैसा मैच देखने को मिलने वाला है वही बात करेगे की किस बल्लेबाजो के लिये या गेंदबाजो के लिए हमे देखने को मिलती है तो चलिए इस लेख में बात करते है की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच के बारे में..
rajiv gandhi international stadium hyderabad pitch report in hindi
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात करे तो ये मैदान SRH की टीम के लिए बना है 55 हजार सीटो का ये ग्राउंड देखने को मिलता है तो वही इस ग्राउंड के ENDS की बात करे तो शिवलाल यादव है वही VVS लक्स्मन एंड्स के नाम से जाने जाते है वही बात करे तो बाऊडरी की तो मीडियम बाऊडरी देखने को मिलती है स्क्वायर बाऊडरी 66-69 M तो वही स्ट्रेट बाऊडरी 69-71 तक की देखने को मिलती है
यहाँ की पिच फ्लेट पिच देखने को मिलती है जिसकी बदोलत यहाँ पर बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ साथ बड़े बड़े स्कोर भी देखने को मिलते है हालाकि कभी कभी ये भी हुआ है की यहाँ की पिच कभी कभी धीमी भी हो जाती है इसके बाद यह पिच स्पिनर को भी मदत करती है
इसे भी पड़े : शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम रिकार्ड्स
अब बात करे की कुल मुकाबलों की तो यह पर 5 टेस्ट मैच ,7 ODI और 5 टी20 के साथ साथ आईपीएल के भी 64 मुकाबले देखने को मिले है तो अब सभी मैच के स्टेट की बात करे तो ये कुछ इस तरह से देखने को मिलने वाली है
T20 STATS OF GROUND
टोटल मैच | 06 |
मैच वोन बैटिंग फस्ट | 02 |
मैच वोन बोल्लिंग फस्ट | 03 |
अवरेज 1st इनिंग स्कोर | 168 |
अवरेज 2ND इनिंग स्कोर | 160 |
हाईएस्ट टोटल रिकॉर्ड | 209/4 (18.4 ओवर) BY IND vs वेस्टइंडीज |
लोवेस्ट स्कोर रिकॉर्ड | 122/10 BY BAN vs AFG |
इसे भी पड़े : इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच कब है
आईपीएल STATS OF GROUND
टोटल मैच | 64 |
मैच वोन बैटिंग फस्ट | 27 |
मैच वोन बोल्लिंग फस्ट | 37 |
अवरेज 1st इनिंग स्कोर | 158 |
अवरेज 2ND इनिंग स्कोर | 147 |
हाईएस्ट टोटल रिकॉर्ड | 231/2 BY SRH vs RCB |
लोवेस्ट स्कोर रिकॉर्ड | 80/10 BY DD vs SRH |
FAQ
क्या राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजो की पिच है ?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, पहली पारी में नई गेंद से इस पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ रहता है
क्या हैदराबाद बल्लेबाजी की पिच है ?
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल का स्कोर कितना है ?
यह मैदान IPL के 76 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (277/3 बनाम MI, 2024) के नाम दर्ज है
राजीव गाँधी स्टेडियम में सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है ?
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक रन बनाए हैं, उन्होंने इस स्टेडियम पर 1,745 रन बनाए हैं |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है