दोस्तों आप सभी लोग भी आईपीएल में सबसे ज्यादा एक ही सीजन में शतक लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आप सभी के लिए है तो दोस्तों आप सभी को पता ही है की आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक है और आप सभी को पता है की इस आईपीएल में हमे बैट्समैन और गेंदबाजो के बिच में बड़ी जंग देखने को मिलती है लेकिन फिर भी बैट्समैन गेंदबाजो की बाल में छक्के चौके लगाते है
वही कई बार तो गेंदबाज अपनी बाजी पूरी तरह से ही जीत जाता है और इस गेंदबाजी से पारी को अपनी तरफ कर लेता है तो वही अब ऐसे में एक बल्लेबाज के लिए सेंचुरी लगाना बहुत ही कठिन हो जाता है लेकिन इसमें देखा जाये तो कई बल्लेबाज भी ऐसे है जो सेंचुरी की छड़ी लगा देते है तो अब ऐसे में मै आपको आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हू उन सभी बड़े बड़े बल्लेबाजो के बारे में मै आपको बताने वाला हू
इसे भी पड़े : इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कब है
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट
01. क्रिश गेल
दोस्तों आईपीएल में ये कारनामा सबसे पहले क्रिश गेल ने करके दिखया था साल 2011 के आईपीएल के सीजन में RCB की टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने PBKS की टीम के खिलाफ दो सेंचुरी लगाई थी तो वही उसके बाद KKR की टीम की तरफ से उनको बहार का रास्ता देखने को मिला था तो वही उसके बाद KKR की टीम के खिलाफ उन्होंने 55 बॉल पर 102 रन बनाये थे तो वही उसके बाद PBKS की टीम के खिलाफ उन्होंने 49 बॉल पर 107 रन बनाये थे तो वही अब बात करे तो इनके खिलाफ टोटल 6 सेंचुरी है
इसे भी पड़े : सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट कैसी है
02. विराट कोहली
विराट कोहली तो दोस्तों हम पिछले कुछ सालो से विराट की इंटरनेशनल सेंचुरी का इन्तेजार कर रहे है लेकिन साल 2016 में विराट के बल्ले से सेंचुरी देखने को मिली थी तो वही विराट में अपने बल्ले से RCB की टीम की तरफ से खेलते हुए टोटल 4 सेंचुरी बनाई थी
03. हासिम आमला
हासिम आमला दोस्तों जब PBKS की टीम ने हाशिम आमला को अपनी टीम में ख़रीदा था तो सभी लोग उनका मजाक बना रहे थे ऐसा इस लिए भी है क्योकि आमला को एक स्लो बैट्स में मन जाता है लेकिन फिर इन्होने अपने बल्ले से सभी को गलत शाबित कर दिया था MI की टीम के खिलाफ उन्होंने 60 बॉल पर 104 रन बनाये थे तो वही GT की टीम के खिलाफ भी उन्होंने 60 बाल पर 104 रन बनाये थे
04. शेन वाटसन
शेन वाटसन ने साल 2018 में इनको कोई भी टीम मौका नही दे रही थी लेकिन वही बात करे तो CSK की टीम ने इनको मौका दिया था तो वही वाटसन CSK की टीम के भरोसे पर खरे उतरे थे तो वही इन्होने आईपीएल में इन्होने 2 सेंचुरी लगाई थी RR की टीम के खिलाफ में आई थी जब उन्होंने 57 बॉल पर 106 रन बनाये थे
05. शिखर धवन
शिखर धवन ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल की टीम की तरफ से खेलते हुए दो सेंचुरी बनाई थी इनकी पहली सेंचुरी CSK की टीम के खिलाफ आई थी इसके साथ साथ वो आईपीएल में दो सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए थे
06. जोस बटलर
जोस बटलर ने हालही में लगातार 2 सेंचुरी बनाने वाले पहले बलेबाज बन चुके है उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी 68 बॉल पर 100 रन की बनाई थी जोकि MI की टीम की तरफ से आई थी इसके बाद भी वो KKR की टीम के खिलाफ भी सेंचुरी बनाई थी 61 बॉल पर 103 रन बनाये थे |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है