भारत बनाम बांग्लादेश के बिच दो टेस्ट की सीरिज के बाद अब ये तीन टी20 की सीरिज होने जा रही है जोकि 6 oct से होने वाली है तो अब इस टी20 को लेकर क्या होने वाली है भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 किन 11 खिलाडियों को लेकर टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है लेकिन अब इससे पहले जो टीम इंडिया का जो स्क्वाड जारी हुआ था उसमे कई बड़ी गलती भी BCCI की तरफ से हुई है तो अब आगे हम इस टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 के बारे में भी जानने वाले है
लेकिन उससे पहले आपको बताऊ तो भारतीय टीम को बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार ही इस टी20 के मुकाबलों में हराया है तो अब तक के टी20 के इतिहास में कुल 14 टी20 मैच हुए है जिसमे भारत की टीम ने इसमें 13 मुकाबले और बांग्लादेश की टीम ने 1 ही मुकाबला जीता है तो वही अब मै बात करू की क्या होने वाली है भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 किन 11 खिलाडियों के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरने वाली है
इसे भी पड़े : IND vs NZ : सीरिज शुरू होने से पहले नए कप्तान का हुआ ऐलान
लेकिन उससे पहले आपको बताये तो भारतीय टीम की सिलेक्शन कमिटी ने जो 15 खिलाडियों का टीम स्क्वाड जारी किया था उस पर मात्र 1 ही ओपनर को लिया था तो चलिए जानते है की क्या होने वाली है टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 इस टी20 सीरिज के लिए.
IND vs BAN: भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 हुई घोषित
अभिषेक शर्मा | वाशिंगटन सुन्दर |
संजू सैमसन | रवि बिश्नोई |
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) | अर्शदीप सिंह |
रियान पराग | हर्षित राना |
रिंकू सिंह | मायक यादव |
हार्दिक पंड्या |
इसे भी पड़े : महिला T20 वर्ल्ड कप का पूरा सेड्युल हुआ जारी टीम इंडिया के मैच कब कहा किससे यहा जानिए
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है