हार्दिक पांड्या को लेकर कोच ने दिया बड़ा बयान, 18 करोड़ के लायक तक नही समझा हार्दिक पांड्या को यहाँ जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए 18 करोड़ के लायक नही है तो क्या अब mi की टीम रिटेंशन के लिए हार्दिक को रिटेन नही करेगी तो क्या अब हार्दिक पंड्या का जो मुंबई के साथ सफ़र वो अब खतरे में है दरअसल आईपीएल के रिटेंशन के नियम सामने आ चुके है की कितने खिलाडियों को रिटेन कर सकते है तो वही कितने पर rtm कार्ड यूज हो सकता है तो अब सभी टीम 6 खिलाडियों को रिटेन कर सकती है तो अब सभी टीम या तो रिटेन करे या तो rtm कार्ड से ख़रीदे

लेकिन अब हार्दिक पंड्या को लेकर पूर्व कोच का बड़ा बयान सामने आ चूका है और ये पूर्व कोच कोई और नही बल्कि टॉम मूडी है जोकि srh की टीम के साथ जुड़े थे तो इन्होने ये कहा है की हार्दिक पंड्या तो इन्हें 18 करोड़ के लायक तो शायद नही लगते है साथ ही पंड्या के भविष्य पर कई सारे सवाल खड़े भी कर दिए है

हार्दिक पर बड़ा बयान (टॉम मूडी)

टॉम मुड़ी ने कहा की आईपीएल के पिछले सीजन में जिस तरह से चीजे हुई मुझे लगता है की रोहित शर्मा के साथ पिछले 6-12 महीनो में जो कुछ हुआ उससे थोडा निराश होंगे मै जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ रुपय और हार्दिक को 14 करोड़ रुपय पर रहूँगा उन पर निर्भर है की आप उनके प्रदर्शन फार्म और फिटनेश के आधार पर मान सकते है और जब आप हार्दिक पंड्या के उन सभी छेत्रो का विश्लेषण करते है

इसे भी पड़े : IPL 2025 मेगा ऑक्शन कब होगा सभी टीमों का पर्स बैलेंस क्या होने वाला है

हार्दिक पांड्या को लेकर कोच ने दिया बड़ा बयान, 18 करोड़ के लायक तक नही समझा हार्दिक पांड्या को यहाँ जानिए

क्या वह 18 करोड़ खिलाड़ी बनने के लायक है क्या वह डिजर्व करते है अगर आपको 18 करोड़ का खिलाड़ी बनना है तो आपको एक वास्तविक मैच विजेता बनना होंगा और ऐसा नियमित रूप से करना हिगा हार्दिक आईपीएल के पिछले सीजन सस्करण में अपने ट्रायल्स और क्लेशो के दौरान फिटनेश और प्रदर्शन दोनों से जूझ रहे थे तिलक वर्मा बिलकुल वह पर हो सकते है

इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम हुई तैयार

रिटेंशन का क्या है नियम ?

पहला रिटेन 18 करोड़
दूसरा रिटेन 14 करोड़
तीसरा रिटेन 11 करोड़
चौथा रिटेन 18 करोड़
पांचवा रिटेन 14 करोड़
अनकेप्ड रिटेन 4 करोड़

MI पर भी बड़ा बयान

mi पर भी बड़ा बयान दिया है मुड़ी कहते है की पिछले कुछ सालों में ऑक्सन में उन्होंने थोड़ी परेशनी हुई है वे कुछ मामलो में बहुत ज्यादा वफादारी में फंस गए और खिलाडियों को बनाए रखने या अपनी टीम में वापस लाने की कोशिस की जिसकी उन्हें बारी कीमत चुकानी पड़ी इसके बेहतरीन उधारण ईशान किशन और जोफ्रा आर्चर है दोनों को भरी कीमत पर ख़रीदा गया था क्या उन्हें इसका फायदा मिला तो अब ऐसे में इनको 14 करोड़ का भुगतान कर रहे है तो आपको उनके प्रदर्शन को देखना होंगा और उन्हें कुछ कठोर फैसले लेने होंगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment