दोस्तों इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्सन में कई सारे बड़े सुपर स्टार प्लेयर्स भाग लेने वाले है क्योकि इस बार मेगा ऑक्सन में bcci की तरफ से बहुत ही गजब का नियम देखने को मिला है लेकिन ऐसे में कुछ खिलाड़ी है जिनको आईपीएल की टीम रिलीज कर सकती है तो ऐसे में मेगा ऑक्सन पर कई सारे बड़े दिग्गज खिलाड़ी आने वाले है तो वही आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताता हू की तीन ऐसे खिलाड़ी है जो इस बार के मेगा ऑक्सन में सबसे डिमांड में रहने वाले है तो चलिए आपको बताते है
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर ये 3 धाकड़ खिलाड़ी की मांग सबसे ज्यादा
01. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है रोहित शर्मा इनको लेकर दावा किया गया था की इनको मुंबई की टीम रिटेन नही करने वाली है क्योकि रोहित खुद भी mi की टीम की तरफ से रिटेन नही होना चाहते है तो अब ऐसे में रोहित ऑक्सन का पार्ट बनते है तो इनको rcb की टीम खरीद सकती है तो अब ऐसे में देखा जाये तो जब ऑक्सन में रोहित आते है तो rcb की टीम खरीद सकती है और एक बार फिर से हमे विराट और रोहित की जोड़ी देखने को मिल सकती है तो वही rcb की टीम रोहित पर 20 करोड़ की बोली तक भी लगा सकती है
इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्सन से पहले RCB की रिटेंशन प्लेयर्स लिस्ट हुई जारी
02. हार्दिक पंड्या
दुसरे खिलाड़ी की बात करे तो हार्दिक पंड्या दिख रहे है और हार्दिक पंड्या भी हमे mi की टीम से रिलीज होने हुए भी दिख सकते है और इनकी नए टीम की बात करे तो वो pbks की टीम हो सकती है क्योकि pbks की टीम को नए कप्तान की तलाश भी है तो ऐसे में pbks की टीम ऑक्सन में हार्दिक के ऊपर बोली लगा सकती है
03. ग्लेन मैक्सवेल
तीसरे बड़े प्लेयर है ग्लेन मैक्सवेल और आप सभी को याद भी होंगा की ग्लेन मैक्सवेल ऑक्सन में आते है तो 10 करोड़ के ऊपर देखने को मिलते है तो अब इस बार भी ऑक्सन में आने वाले है जोकि काफी हद तक ये कन्फर्म भी हो चूका है तो ये खिलाड़ी को csk की टीम खरीदना चाहती है क्योकि इस टीम को एक बढ़िया आल राउंडर की तलाश भी है तो ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर csk की टीम अच्छा खासा दाव भी लगा सकती है |
इसे भी पड़े : HONG KONG sixes टूर्नामेंट के लिए क्या टीम इंडिया सूर्या की कप्तानी में खेलेंगी
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है