IND vs NZ: टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अपने ही घर में हुई बुरी तरह ढेर इस खबर से सबके होश उड़े

तीन घंटे में आल आउट हो गई टीम इंडिया टेस्ट में एक सबसे छोटा स्कोर बनाया घर में ही बेइजत कराया जी हां बेंगलुरु टेस्ट मैच में पहली पारी खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में ही घर में ही एक सबसे छोटा स्कोर बनाया है मात्र 46 रन पर आल आउट हो गई टीम इंडिया सिर्फ तीन घंटे में जिसमे खेल बारिश की वजह से भी थोडा रुका था लेकिन इसके बाद भी बड़े बड़े दिग्गज ढेर हो चुके थे तो वही टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाज ऐसे भी थे जिन्होंने खाता भी नही खोला था अब क्या है पूरा माजरा इस आर्टिकल में कुछ इस तरह जानिए

IND vs NZ: टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल टीम इंडिया ने 46 रन बना पाए जिसमे आल आउट हो गई थी मात्र 31.2 ओवर पर ही जिसमे यसस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाये थे तो रोहित शर्मा ने 2 रन बनाये थे वही विराट कोहली 00 रन पर तो सरफराज खान भी 00 रन आउट हो चुके थे ऋषभ पंत ने 20 रन का योगदान दिया था तो के एल राहुल भी 00 रन पर आउट हो चुके थे उसके बाद रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव भी 00 रन पर आउट हो चुके थे इसके बाद कुलदीप यादव ने 2 रन जसप्रीत बुमराह ने 1 रन और मोहम्मद सिराज के बल्ले से मात्र 4 रन आये थे

तो अब 46 रनों पर ही टीम इंडिया आल आउट हो चुकी थी तो अब ऐसे में देखा जाये तो ये भारत का सबसे छोटा स्कोर अब अपने ही घर में बन चूका है क्योकि इतनी शर्मनाक हालत सन 1947 में हुई थी तो अब न्यूजीलैंड की टीम ने आते ही अपनी तूफानी गेंदबाजी से भारत के बल्लेबाजो को पविलियन का रास्ता दिखा दिया था भारत का सबसे कम स्कोर पर नजर डाले तो कुछ इस तरह का रहा है

IND vs NZ: टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अपने ही घर में हुई बुरी तरह ढेर इस खबर से सबके होश उड़े

भारत का घर में सबसे का स्कोर :

स्कोर टीम कहा साल
46 न्यूजीलैंड बेंगलुरु 2024
75 वेस्ट इंडीज दिल्ली 1987
83 इंग्लैंड चेन्नई 1977
83 न्यूजीलैंड मोहाली 1999

भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर

स्कोरटीमकहासाल
36ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2020
42 इंग्लैंडलोड्स 1974
46 न्यूजीलैंडबेंगलुरु 2024
58 ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन 1947
58 इंग्लैंड मेनचेस्टर 1952

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment