LSG vs DC ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 64th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

LSG vs DC ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 64th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

LSG vs DC Dream11 Prediction in Hindi

LSG vs DC के बीच यह मैच 14 मई को दिल्ली ,के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा यह आईपीएल का 64 वा मैच होगा, यह मैच रात के 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है

LSG vs DC मैच की जानकारी

मैच लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स
दिनांक 14 मई 2024
समय 7:30 PM (IST)
स्टेडियम दिल्ली ,के अरुण जेटली स्टेडियम

(LSG vs DC) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

इस मैदान की पिच काफी धीमी मानी जाती है जो कुछ गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है यहां पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद नही मिलती है। इस पिच में अच्छे तेज बल्लेबाजो को ज्यादा मद्दत मिलती है जो बल्लेबाज रुककर खेलता है या स्पिन को अच्छा खेलता है पहले बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां एक बड़ा स्कोर कर सकता है जो की काफी बड़ी बात है इसके बाद 2nd इनिंग की बात करे तो रन का पीछा करने दूसरी टीम इस बहुत कम रनों से मैच को हार जाती है कुछ कुछ टीम को ही देखा है हमने जो इस रन का पीछा कर मुकाबला जीती है

वही इस मैदान में बाउनडरी छोटी होने की वजह से चौके-छक्के भी हमें बल्लेबाजो से काफी देखने को मिलते है अच्छा बल्लेबाज अच्छी तरह से इस मैदान में सेट हो गया तो फिर वो गेंदबाजो को काफी अच्छी तरह से तोड़ता है

इस मैच में मौसम कैसा रहेगा

दिल्ली का मौसम थोड़ा सुहाना रह सकता है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिलेगा इस बात की संभावना जताई जा रही है। वहीं 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान दिल्ली में 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस। इसके अलावा 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी ऐसा भी माना जा रहा है।

LSG की संभावित playing 11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ.

DC की संभावित playing 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद

LSG vs DC दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड

पिछले मैच में JAKE Fraser-McGurk ने 20 बाल में 250 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाये

Shai Hope पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा

abishek Porel फ़िलहाल पिछले मैच में 40 से 70 के बीच रन बनाये थे तो इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है

Tristan Stubbs से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा Gulbadin को भी ले सकते है

वही अब LSG की बात करे तो RAHUL में हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है

Pooran और Ayush Badoni बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले

बोलिंग में Ravi Bishnoi ,Yash THakur, Naveen-UL-Haq ,deepak Hooda काफी अच्छे है

LSG vs DC dream11 में टॉप खिलाडी

LSG टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : क्विंटन डी कॉक , केएल राहुल , आयुष बदोनी ,  मार्कस स्टॉयनिस
  • बॉलर : शामर जोसेफ , नवीन उल हक , रवि बिश्नोई , कृणाल पंड्या

DC टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत
  • बॉलर : इशांत शर्मा, खलील अहमद ,ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल

दिल्ली ,के अरुण जेटली स्टेडियम में स्कोर

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 85 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 38 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 46 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।

1st Inning में औसतन स्कोर – पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 167 रन है |

2 Inning में औसतन स्कोर – जबकि दूसरी पारी का 152 रन है।

कुल मैच 85
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 38
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 46

LSG vs DC dream11 Team

LSG vs DC ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 64th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

LSG vs DC dream11 Team

LSG vs DC ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 64th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

LSG vs DC संभावित विजेता

DC इस मैच को जीत सकता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment