IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो चुका है। इस बार भी मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया और इस सीजन के सबसे युवा खिलाड़ी 13 वर्ष के बालक हैं, जिन्होंने अपनी बेस प्राइस से सब का दिल जीत लिया। आपको बता दूं कि इस युवा खिलाड़ी का नाम वैभव सूर्यवंशी है, जो कि बिहार के रहने वाले हैं और इनका उम्र मात्र 13 वर्ष है।
इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है, और राजस्थान रॉयल्स ने इस पर 1.10 करोड़ खर्च किए हैं, जो कि अभी खूब ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी बने IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी
आपको बता दूं कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शामिल किए जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए से रजिस्ट्रेशन कराया था। फिर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
VAIBHAV SURYAVANSHI has just landed an @IPL deal at 13! Talk about a childhood dream coming true! @rajasthanroyals are investing ₹1.1 Cr in this young gun, and we can't wait to see him shine! #TATAIPLAuction pic.twitter.com/bUg24QB3S8
— Suvranil Singha Chowdhury (@SuvranilSinghaC) November 25, 2024
आपको बता दूं कि वैभव सूर्यवंशी पिछले काफी दिनों से काफी ज्यादा सुर्खियों में है। हाल में ही उन्होंने अंदर-19 के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेड बॉल मैच में शतकीय पारी खेली थी। वह अंदर-19 स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट में सबसे तेज लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए शतक लगा दिया था। वह सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली से पीछे हैं, जिन्होंने 56 गेंद में यह कारनामा किया था।
Who is Vaibhav Suryavanshi?
आपको बता दूं कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार में हुआ है, और इस खिलाड़ी ने अपने प्रैक्टिस के लिए हर दिन चार घंटे की यात्रा की है। वैभव के घर से पटना कर घंटे की दूरी पर पड़ता था और इसी वजह से उन्हें रोज 4 घंटे की यात्रा करना पड़ता था. अपने क्रिकेट अकादमी के लिए।
वैभव के पिताजी का नाम संजीव सूर्यवंशी है। उनका कहना है कि उनका बेटा जब 5 साल के उम्र में थे तभी से उन्हें क्रिकेट खेलने लगे थे और उन्होंने अपने बेटे के अंदर क्रिकेट के प्रति काफी रुचि देखी। आपको बता दूं कि सूर्यवंशी साल 2023 के सीजन में कुछ बिहार ट्रॉफी में बिहार के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने एक मैच के दौरान झारखंड के खिलाफ खेलते हुए 128 गेंद पर 22 चौके और तीन छक्के की मदद से 151 दिनों की शानदार पारी खेली थी।
इसे भी पढ़ें:
IPL ऑक्शन में बिके सभी टॉप खिलाड़ियों की कीमत, टीम और नाम जानिए आप भी होंगे हैरान
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है