तो एक और टी10 लीग स्टार्ट होने वाला है, जिसका नाम है Abu Dhabi टी10 लीग। इस समय आपको पता है कि तीन-तीन टी10 लीग होते हैं। इनमें से एक अबू धाबी टी10 लीग है, जो यहां होने वाला है। इससे पहले यहां पर Jim April टी10 लीग हुआ था, और अब आपको कुछ समय बाद US Masters टी10 लीग भी देखने को मिलेगी।
अबू धाबी टी10 लीग 2024 का शेड्यूल
अबू धाबी T10 लीग 2024 की सुरुआत 21 नवंबर से हो चुकी है और इसका फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाना है। इस सीरीज में आपको हर दिन कई मुकाबले देखने को मिलेंगे।
मैच टाइमिंग्स
- शाम 5:00 बजे (5 PM)
- 7:10 बजे (7:10 PM)
- 2:45 बजे (2:45 PM)
- रात 9:30 बजे (9:30 PM)
इसे भी पड़े : CSK का बाप कौन है
लीग में कुल टीमें और मैच
- कुल 10 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी।
- पूरे टूर्नामेंट में 40 मैच खेले जाएंगे।
कहां देखें लाइव मैच?
- इस बार के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार नेटवर्क के पास हैं।
- इस series को JioCinema और Disney+ Hotstar पर लाइव live देख सकते हैं।
- Star Sports के टीवी चैनल्स पर भी ये मुकाबले प्रसारित किए जाएंगे।
खास बातें
- Star India और Jio का मर्जर हो चुका है, यानी अब Jio प्लेटफॉर्म पर ये सबकुछ देखने को मिलेगा।
- Disney+ Hotstar पर कुछ पेड सब्सक्रिप्शन की सुविधा होगी।
डिफेंडिंग चैंपियन और आपकी राय
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स इस बार डिफेंडिंग चैंपियन हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस बार बाजी मारेगी। आपकी क्या राय है? क्या आपको टी10 लीग देखना पसंद है? या फिर आप फैंटेसी क्रिकेट और क्रिकेट बेटिंग के लिए टी10 का मजा उठाते हैं? तो भाई साहब, यही था पूरा लेखा-जोखा अबू धाबी टी10 लीग 2024
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है