क्या RCB को हराकर KKR ने पलट दी बाजी? जानिए 2025 IPL में कौन जीतेगा | RCB vs KKR Team Comparison IPL 2025

By BhumendraBisen

Published on:

क्या RCB को हराकर KKR ने पलट दी बाजी? जानिए 2025 IPL में कौन जीतेगा | RCB vs KKR Team Comparison 2025
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीमों के बीच हमेशा ही एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। तो हम दोनों टीमों के प्लेइंग 11 का हेड टू हेड कंपैरिजन करेंगे, ताकि आपको यह समझ में आ सके कि 2025 में कौन सी टीम जीत सकती है।

हेड टू हेड स्टैट्स: RCB vs KKR

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 34 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 बार और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 बार जीत हासिल की है। इस हिसाब से कोलकाता का पलड़ा आरसीबी के मुकाबले भारी है। अब आइए दोनों टीमों के प्लेइंग 11 का हेड टू हेड कंपैरिजन करते हैं।

दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर का कंपैरिजन

आरसीबी के टॉप ऑर्डर में विराट कोहली, फिल साल्ट और रजत पाटीदार नजर आएंगे। वहीं, केकेआर के टॉप ऑर्डर में क्विंटन डीकॉक, सुनील नारायण और वेंकटेश अयर होंगे। दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर में शानदार बैट्समैन हैं। इस कारण दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर में 50-50 अंक दिए गए हैं। हालांकि, आरसीबी के पास विराट कोहली जैसा सशक्त बल्लेबाज है, जो टीम को थोड़ी अधिक मजबूती दे सकता है।

इसे भी पड़े : भारत का अगला मैच किसके साथ है t20

क्या RCB को हराकर KKR ने पलट दी बाजी? जानिए 2025 IPL में कौन जीतेगा | RCB vs KKR Team Comparison 2025

मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर का मुकाबला

आरसीबी और केकेआर के मिडिल ऑर्डर में भी समान ताकत है। आरसीबी में लियाम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, टीम डेविड और जितेश शर्मा जैसे बड़े नाम हैं। वहीं, केकेआर में रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, और रमनदीप सिंह मौजूद हैं। लोअर ऑर्डर में कोलकाता का थोड़ा सा पलड़ा भारी दिखता है, क्योंकि उनके पास बेहतर बॉलर जैसे सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती हैं। इस हिसाब से कोलकाता के लोअर ऑर्डर को 55 पॉइंट और आरसीबी को 45 पॉइंट दिए गए हैं।

इसे भी पड़े : पाकिस्तान का अगला मैच कब है

RCB vs KKR Overview Table

Aspectआरसीबी (RCB)केकेआर (KKR)
Head-to-Head Stats14 Wins20 Wins
Top Orderविराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदारक्विंटन डीकॉक, सुनील नारायण, वेंकटेश अयर
Middle Orderलियाम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, टीम डेविड, जितेश शर्मारिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह
Lower Orderभुवनेश्वर कुमार, जॉस हेजलवुड, सुयश शर्माहर्षित राणा, एनरिक नौड़े, वरुण चक्रवर्ती
Lower Order Points45 Points55 Points

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment