आईपीएल सीजन 18 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपना नया कप्तान चुन लिया है, और इस नाम को सुनकर फैन्स चौंक गए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये में वापस खरीदा था। माना जा रहा था कि वेंकटेश अय्यर टीम के अगले कप्तान होंगे। खुद वेंकटेश अय्यर ने भी कप्तान बनने की इच्छा जताई थी। लेकिन केकेआर ने सबको हैरान करते हुए अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाने का फैसला किया।
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर
अजिंक्य रहाणे, जिनका बेस प्राइस सिर्फ डेढ़ करोड़ रुपये था, को केकेआर ने खास तौर पर कप्तानी के लिए टीम में शामिल किया है। 36 साल के रहाणे मुंबई रणजी टीम के कप्तान रह चुके हैं। हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया था। फिर भी केकेआर ने उन्हें अगले सीजन कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना है।
इसे भी पड़े : सभी आईपीएल टीमो के मालिक जानिए
रहाणे के रिकॉर्ड्स
आईपीएल में अजिंक्य रहाणे का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 185 मैचों में 4642 रन बनाए हैं, जिसमें उनका टॉप स्कोर 105 नॉटआउट है। साथ ही उनके नाम 30 हाफ सेंचुरी और 2 सेंचुरी भी दर्ज हैं। रहाणे अब तक आईपीएल में 6 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं।
IPL legend, he’s a Knight once again! 🫡 pic.twitter.com/6M4ygtspjH
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 2, 2024
क्या केकेआर फिर से बनेगी चैंपियन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइम्स ऑफ इंडिया में केकेआर के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि अजिंक्य रहाणे टीम के नए कप्तान बनने के लिए 90% तय हैं। उन्होंने बताया कि केकेआर ने रहाणे को खास तौर पर कप्तानी के लिए ही टीम में शामिल किया।
पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने खिताब जीता था। लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने बड़ी कीमत पर खरीदा है। अब फैन्स की नजरें अजिंक्य रहाणे पर होंगी। क्या वो केकेआर को फिर से चैंपियन बना पाएंगे?