इंडिया वीमेन टूर ऑफ ऑस्ट्रेलिया 2024 जहां पर तीन ओडीआई मैचेस होने वाले हैं इंडिया वीमेन vs ऑस्ट्रेलिया वीमेन के बीच। अब ऐसे में ODI मैचेस आपको कब-कब देखने को मिलेंगे, कितने बजे से देखने को मिलेंगे, कौन से टीवी चैनल्स और कौन से मोबाइल एप्लीकेशन में देखने को मिलेगा, डीडी फ्रीडिश में देखने को मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा? पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं
तो भाई साहब इंडिया वीमेन जो कि पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया, जहां पर तीन ओडीआई मैचेस होने वाले हैं ऑस्ट्रेलिया वीमेन के साथ। अब ऐसे में तीन जो ओडीआई मैचेस होंगे, यह कब-कब होंगे?
इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन: ODI Schedule
मैच क्रमांक | तारीख | समय (IST) | स्थान |
---|---|---|---|
पहला मैच | 5 दिसंबर 2024 | 9:50 AM | ब्रिस्बेन |
दूसरा मैच | 8 दिसंबर 2024 | 5:10 AM | ब्रिस्बेन |
तीसरा मैच | 11 दिसंबर 2024 | 9:50 AM | पर्थ |
मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट कहां देखें
IND-W vs AUS-W का जो ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हैं, वो हैं स्टार स्पोर्ट्स के पास। आपने एक चीज नोटिस किया होगा जब से जियो का मर्जर हुआ है, यानी कि वायकॉम 18 और स्टार का मर्जर हुआ है, तब से आपको मैक्सिमम जो बड़े-बड़े मैचेस हैं, वो आपको देखने को मिल रहे हैं स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर।
अब ऐसा हो भी सकता है कि आपको आईपीएल भी स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर दिखाया जाए, बट अभी पता नहीं कि क्या होने वाला है। बट यह जो मुकाबला है, यह आपको स्टार स्पोर्ट्स के ही टीवी चैनल पर देखने को मिलेगा। स्टार स्पोर्ट्स वन हिंदी पर भी आपको लाइव हिंदी कमेंटरी के साथ यह मुकाबला देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पड़े : विमेंस टी20 वर्ल्ड की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी की लिस्ट जानिए
Disney+ Hotstar पर ऑनलाइन देखें
अब ऑनलाइन आपको यहां पर दिखाया जाएगा, नी Disney+ Hotstar पर। चाहे आप अपने स्मार्टफोन पर देखो या फिर अपने लैपटॉप, पीसी, कंप्यूटर डिवाइस में देखो, या फिर अपने स्मार्ट टीवी पर देखो, आपको ये मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, तभी आप यह मुकाबला लाइव देख पाओगे।
तो भाई साहब, आप सभी लोग ओडीआई मैच देखो इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन के बीच। और जो मुकाबले हैं, मैंने आपको बता दिया – 5 दिसंबर, 8 दिसंबर, और 11 दिसंबर। आपको ओडीआई मैचेस देखने को मिल जाएंगे।
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ