आज हम बात करेंगे कि BBL यानी की बिग बैश लीग के मैचेस को आप लाइव कहां देख पाओगे जी हां गाइस बीबीएल स्टार्ट होने वाला है बीबीएल 2024-2025 BBL के मैच कब कहा देखे सब बताऊंगा कि BBL के मैचेस को आप लाइव बिल्कुल फ्री में कहां पे देख पाओगे और कौन सी फास्ट लाइव स्कोर एप्लीकेशन है जो कि BBL के स्कोर आपको बहुत ही फास्ट देने वाली है।
अप्पको बता दूं कि टोटल आठ टीमें रहने वाली है एडिलेड स्ट्राइकर ब्रिसबेन हीट उसके बाद होब रिगेन और पर्थ स् कोचस मेलबर्न रेनेगेड्स मेलबर्न स्टार सिडनी सिक्सर और सिडनी थंडर टोटल आठ टीमें हैं आठों टीम में से कोई एक टीम कप विनर रहेगी टोटल मैचेस होने वाले हैं 40 लीग मैच होंगे और बाकी के चार मैच हमारे क्वार्टर फाइनल वन टू थ और फाइनल होने वाले हैं
तो कुछ इस तरीके से रहेगा जो कि 15 दिसंबर से 27 जनवरी तक ये लीग चलने वाला है और इस लीग में सबसे ज्यादा पैसा बनता है तो वो लोकल लोगों का बनता है जो कि फेवरेट टीम पे पैसा लगाते हैं।
इसे भी पड़े : आयुश म्हत्रे India Under 19 के इस चमकते सितारे की Biography जानिए
लाइव मैचेस देखने के लिए हॉट स्टार एप्लीकेशन
आपको बस हॉट स्टार एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है लेकिन एक प्रॉब्लम यह है कि आप यहां पे फ्री में नहीं देख पाओगे ,आपको बीबीएल के मैचेस देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जो कि ₹1 का आता है तीन मंथ का आता है तो अगर आप किसी साथ ही साथ आप अगर टीवी पे देखना चाहते हो तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पे ये मैचेस आपको देखने को मिल जाएंगे।
फास्ट लाइव स्कोर के लिए एप्लिकेशन
अब कई लोग ये कहेंगे कि भाई क्रिकेट ट्रेडिंग हम करते हैं हमें तो चाहिए फास्ट लाइट स्पोर्ट जो एप्लीकेशन प्रोवाइड करें तो उसके लिए क्रैक्स है और क्रिकेट लाइन ग्रु है तो आपको उनको यूज करना चाहिए अगर आप रहने वाले हैं बेल रिव ओवल में पांच मैचेस रहने वाले हैं सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम सिडनी में चार मैचेस रहने वाले हैं द गाबा में पांच मैचेस रहने वाले हैं डॉकलैंड स्टेडियम में चार मैचेस और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिर्फ एक मैच रहने वाला है।
BBL Live Match Kaise Dekhe
अगर BBL के सभी मैच आपको फ्री में देखना है तो फेसबुक का सहर ले सकते है आप फेसबुक पर जाकर सर्च बार में BBL live match सर्च करें वह आपको बहुत सारे चैनल दिख जायेंगे , फिर आप आसानी से BBL के सभी मैच लाइव देख सकते है
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ