WPL Auction 2024: करोड़ों की बोली, अनसोल्ड दिग्गज और सिमरन शेख का इतिहास जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

WPL यानी वूमेंस प्रीमियर लीग का WPL Auction 2024 खत्म हो चुका है और इसने कई हैरान करने वाले नतीजे दिए। पांच टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वाड को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। कुछ खिलाड़ी करोड़ों में बिके, तो कुछ को कोई खरीददार नहीं मिला। खास बात ये रही कि इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी सिमरन शेख ने इतिहास रच दिया, जबकि स्नेह राणा जैसी दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रह गईं। आइए इस ऑक्शन की खास बातें जानते हैं।

WPL Auction 2024 में 120 खिलाड़ियों में से 19 का हुआ सिलेक्शन

इस साल WPL के अगले सीज़न के लिए 120 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था। इनमें से 19 खिलाड़ियों को पांच टीमों ने ऑक्शन के दौरान खरीदा। इनमें 5 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। कुल 9 करोड़ 5 लाख रुपये ऑक्शन में खर्च किए गए। हर टीम ने अपनी स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमें 12 इंडियन और 6 विदेशी खिलाड़ी हैं।

इसे भी पड़े : WPL 2025 नीलामी में जानें कौन बने इस बार के बड़े चौंकाने वाले विजेता

WPL Auction 2024: करोड़ों की बोली, अनसोल्ड दिग्गज और सिमरन शेख का इतिहास जानिए

सिमरन शेख का रिकॉर्ड ब्रेकिंग सौदा

इस बार की सबसे बड़ी खबर अनकैप्ड खिलाड़ी सिमरन शेख को लेकर रही। उनकी बोली ₹10 लाख से शुरू हुई और 1.9 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी। गुजरात जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। यह न केवल WPL की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनीं, बल्कि पूरे ऑक्शन की सबसे चर्चित डील भी रही।

टीम वाइज़ ऑक्शन का हाल

  • दिल्ली कैपिटल्स
    दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इनमें सबसे महंगी खिलाड़ी एन चरानी रहीं, जिन्हें ₹50 लाख में खरीदा गया। इनके अलावा सारा ब्रेज, नंदिनी कशम और निकी प्रसाद भी टीम का हिस्सा बनीं।
  • गुजरात जायंट्स
    गुजरात जायंट्स ने सबसे ज्यादा पैसा सिमरन शेख (₹1.9 करोड़) और ड्रा डटन (₹1.7 करोड़) पर खर्च किया। इनके अलावा गिब्सन को ₹30 लाख और प्र कंश नायक को ₹10 लाख में खरीदा।
  • मुंबई इंडियंस
    मुंबई इंडियंस ने अनकैप्ड खिलाड़ी जी कमाली को ₹1.6 करोड़ में खरीदा। इनके अलावा संस्कृति गुप्ता को ₹10 लाख में और दो अन्य खिलाड़ियों को क्रमशः ₹30 लाख और ₹20 लाख में शामिल किया।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
    RCB ने प्रेमा रावत को ₹1.2 करोड़ में खरीदा। इसके साथ ही जोशिता, राघवी बिश और जाग रावी पवार को अपनी टीम में जोड़ा।
  • यूपी वॉरियर्स
    यूपी वॉरियर्स ने कम बजट में अपनी टीम बनाई। उन्होंने ₹30 लाख और ₹10 लाख के दो-दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा।

स्नेह राणा और अन्य खिलाड़ियों का अनसोल्ड रहना

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टॉप खिलाड़ी स्नेह राणा पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई। यह फैसला सभी के लिए हैरान करने वाला रहा। वहीं, कई अन्य खिलाड़ियों को भी इस बार अनसोल्ड रहना पड़ा।

अब जबकि टीमें पूरी हो चुकी हैं, सभी की निगाहें WPL के अगले सीजन पर टिकी हैं। खासकर सिमरन शेख और अन्य महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर। देखना होगा कि ये खिलाड़ी अपने-अपने टीमों के लिए कैसी भूमिका निभाते हैं और WPL का खिताब कौन जीतता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment