बेंगलुरु में हुए Women’s Premier League के WPL Mini Auction में धमाल मच गया! कुल ढाई घंटे तक चले इस Auction में पांच टीमों ने मिलकर 9 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च किए और 19 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल किया। इसमें 4 खिलाड़ी करोड़पति बनीं, जबकि 5 विदेशी खिलाड़ियों पर 2 करोड़ 7 लाख रुपए खर्च किए गए।
Simran Shaikh बनी WPL Mini Auction की Queen
भारत की Simran Shaikh इस बार के Auction में सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। Gujarat Giants ने उन्हें पूरे 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस सिर्फ ₹10 लाख था, और उन्होंने साबित कर दिया कि टैलेंट की कीमत कोई लिमिट नहीं होती।
West Indies की राड इस Auction की सबसे महंगी विदेशी प्लेयर रहीं। Gujarat Giants ने उन्हें 1 करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा। गुजरात की टीम ने इस बार Auction में काफी मजबूत खिलाड़ियों पर दांव लगाया।
इसे भी पड़े : WPL 2025 नीलामी में सिमरन शेख बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी
G Kamalini ने किया सबको चौंकाया!
16 साल की Tamil Nadu की बैटर G Kamalini इस Auction की सबसे बड़ी सरप्राइज़ पैकेज रहीं। उनका बेस प्राइस ₹10 लाख था, लेकिन Mumbai Indians ने उन्हें पूरे 1 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदकर सबको चौंका दिया। यह उनके बेस प्राइस का 16 गुना है!
Retained Players की कहानी
इस बार सभी टीमों ने अपने Core Players को रिटेन किया। UP Warriors को छोड़कर बाकी टीमों ने 14-14 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। UP Warriors ने 15 खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखा।
Unsold Players की लिस्ट में बड़े नाम
इस Auction में कुछ बड़े नाम ऐसे भी थे जिन्हें खरीदार नहीं मिला। Sneh Rana, जिन्होंने 2023 में Gujarat Giants की कप्तानी की थी, और Lauren Bell, जो एक शानदार बॉलर और ऑलराउंडर हैं, इस बार किसी टीम का हिस्सा नहीं बन पाईं। हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी Injured होता है, तो इन्हें मौका मिल सकता है।
पिछले Seasons के विजेता और कॉमन फैक्ट
पिछले दो Seasons के अगर Winners की बात करें, तो पहले Season का खिताब Mumbai Indians ने अपने नाम किया था, और दूसरा Season Royal Challengers Bangalore (RCB) ने जीता। दोनों बार एक बात कॉमन थी कि Delhi Capitals की टीम Final तक पहुंचने में कामयाब रही।
Women’s Premier League की सबसे महंगी खिलाड़ी
अब तक की WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं Smriti Mandhana, जिन्हें RCB ने मेगा Auction में 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था। स्मृति ने यह साबित किया है कि वो सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक Valuable Asset भी हैं।
इस Mini Auction में जहां कुछ खिलाड़ियों ने कमाल किया, वहीं कुछ बड़े नामों को निराशा हाथ लगी। फिर भी, यह Auction नए और अनकैप्ड टैलेंट्स के लिए एक शानदार मौका साबित हुआ।
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ