समीर रिजवी, वही नाम जो आपने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धमाल मचाते देखा था, अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी झंडे गाड़ रहे हैं। इस बार अंडर-23 के मैच में समीर ने दोबारा साबित कर दिया कि उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं लेता। विदर्भ के खिलाफ समीर ने एक और तूफानी डबल सेंचुरी ठोकी और यूपी ने इस मैच में 409 रन बनाकर इतिहास रच दिया।
समीर का धमाकेदार 202 रन
समीर रिजवी ने इस मैच में 202 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इनिंग में 18 छक्के शामिल थे, यानी कुल 108 रन तो उन्होंने सिर्फ छक्कों से बना दिए! सोचिए, जहां लोग सेंचुरी के लिए तरसते हैं, वहां समीर हर दूसरे मैच में डबल सेंचुरी ठोक रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अंडर-23 में ही एक और डबल सेंचुरी मारी थी।
विदर्भ को एकतरफा हराया यूपी ने
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 406 रन बनाए। लेकिन समीर रिजवी और शोएब सिद्दीकी की दमदार बैटिंग के आगे ये स्कोर टिक नहीं पाया। यूपी ने महज 41.2 ओवर में 409 रन बनाकर मैच जीत लिया। शोएब सिद्दीकी ने भी 96 नॉटआउट की शानदार पारी खेली और समीर के साथ मिलकर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
इसे भी पड़े : 22 साल के सैम अयूब ने तोड़ा विराट और सचिन का रिकॉर्ड
आईपीएल से पहले समीर का परफॉर्मेंस जबरदस्त
समीर रिजवी ने पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था और अब डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन से पहले ये फॉर्म उनके लिए बहुत पॉजिटिव साइन है। पिछली बार करोड़ों में बिके थे, और इस बार उनका प्रदर्शन देखकर लगता है कि फ्रेंचाइजियां उनके लिए फिर से बड़ी बोली लगाएंगी।
राजीव शुक्ला का ट्वीट
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने भी यूपी की इस जीत पर ट्वीट किया और टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि यूपी के ये खिलाड़ी भविष्य में इंडियन टीम के लिए बड़े स्टार बन सकते हैं। समीर रिजवी की इस तूफानी बैटिंग को देखकर क्या आपको लगता है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए? या उन्हें और मौके देकर परफॉर्म करने देना चाहिए? आपकी क्या राय है?