जिंबाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल किया है कि हर जगह उनकी चर्चा हो रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपने ही 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टेस्ट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला।
586 रन का बड़ा स्कोर
जिंबाब्वे की टीम ने पहली पारी में 586 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इस स्कोर में सबसे बड़ा हाथ सीन विलियम्स का था, जिन्होंने 174 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 154 रन ठोक दिए। उनके बाद कप्तान क्रेग एर्विन ने शानदार 104 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। और ब्रायन बेनेट ने भी 110 रन जड़कर टीम का स्कोर आसमान तक पहुंचा दिया।
23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले जिंबाब्वे ने 2001 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 563 रन बनाए थे। लेकिन इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ 586 रन बनाकर उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये छठी बार है जब जिंबाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में 500+ रन बनाए हैं।
इसे भी पड़े : Sydney Cricket Ground की Pitch Report जानिए
टॉप स्कोर में भारत का नाम नहीं
अगर टेस्ट क्रिकेट के ऑल-टाइम टॉप स्कोर की बात करें, तो श्रीलंका ने 1997 में भारत के खिलाफ 952 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1938 में 903 रन बने थे। वहीं, 2024 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में 823 रन का स्कोर दर्ज किया गया।
जिंबाब्वे का क्रिकेट हो रहा है मजबूत
जिंबाब्वे की टीम लगातार बेहतर हो रही है। पहले टी20 में बड़े स्कोर बनाने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी ताकत दिखा दी है। आईसीसी टूर्नामेंट्स और नॉकआउट्स में भी उनका परफॉर्मेंस धीरे-धीरे इंप्रूव हो रहा है। अब देखना ये होगा कि इस मैच का रिजल्ट क्या रहता है, लेकिन इतना पक्का है कि जिंबाब्वे अपने गेम को अगले लेवल पर ले जा रहा है।