टीम इंडिया का कोच बनने के लिए 6 नामो की लिस्ट आई सामने, जिसमे एक विदेशी खिलाडी भी शामिल

आईपीएल 2024 अब ख़त्म हो चूका है वही अब बारी है T20 वर्ल्ड कप 2024 की तो वही एक तरफ T20 वर्ल्ड कप का आगाज होंगा तो एक तरफ शुरू हो जाएगी नए कोच की खोज BCCI ने भी अब इसका आवेदन दे दिया है और अब आईपीएल के ख़त्म होते ही अब इंडियन टीम तो T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग चुकी है

टीम इंडिया का कोच बनने के लिए 6 नामो की लिस्ट आई सामने

वही BCCI करेगी कोच धुंडने की प्रक्रिया और अब मै आपको बताऊ की इंडिया कोच के लिए 6 नामो की जो लिस्ट सामने आ रही है पहले तो यही था की गौतम गंभीर का ही नाम इसमें है लेकिन ऐसा नही है इस लिस्ट में 6 लोगो के नामो की लिस्ट आई है

गौतम गंभीर

gautamgambhircwc 1716292876

सबसे पहला नाम तो खुद है गौतम गंभीर का है आप सभी को याद भी होंगा की गौतम गंभीर की जिस तरह KKR में वापसी हुई और उनके कोचिग में KKR ने आईपीएल साल 2024 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी ,और पिछले कुछ दिनों से भी यही चर्चा है की गौतम गंभीर इंडियन टीम के नए कोच भी बन सकते है और ये एक ऐसे भी खिलाड़ी है जो कभी हार नही मानते है

अब ऐसे में गौतम गंभीर एक अच्छे विकल्प हो सकते है इंडियन टीम के लिए लेकिन अब बात ये भी आती है की क्या KKR गौतम गंभीर को छोड़ने के लिए तैयार होंगी क्योकि शाहरुख़ खान इनको अगले 10 साल तक के लिए KKR का कौच बनाके रखना चाहते है

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI की माफी लिस्ट में श्रेयश और ईशान का नाम आया, अब होगी वापसी

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण NCA के हैड है पूरी जो इंडियन टीम की जो एकेडमी है वो वीवीएस लक्ष्मण के अन्दर है और ऐसा में अब सभी का भी यही कहना है की वीवीएस लक्ष्मण भी इंडियन टीम के कोच बन सकते है लेकी अब बात ये भी है की वीवीएस लक्ष्मण ज्यादा समय तक के लिए अपने परिवार से दूर नही रहना चाहते है

अगर आप इंडियन टीम के कोच बनते है तो आपको लगभग 10 महीने ट्रेवल करना होता है 10 महीने नही तो कम से कम आपको 9 महीने तो आपको ट्रेवल करना होता है और वीवीएस लक्ष्मण ज्यादा ट्रेवल नही कर सकते है अपने परिवार को छोड़ के अब ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण का नाम तो आ रहा है लेकिन वो इस रेश में आना चाहेगे की नही ये देखना होंगा

स्टीफन फ्लेमिंग

stephen fleming 1601555486

स्टीफन फ्लेमिंग BCCI का जो प्रेस रिलीज आया था उसमे साफ साफ लिखा था की हमने किसी भी ऑस्टेलियान क्रिकेटर को सम्पर्क नही किया है लेकिन स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के क्रिकेटर है और इनकी कोचिग में पिछले कुछ सालों में CSK का भी परर्फोर्मेश बहुत अच्छा रहा है और इनको बड़ा शांत आदमी भी कहा जाता है

ये भी उम्मीद कर सकते है की इनको इंडियन टीम का कोच भी बनाया जा सकता है जैसा इनका परफोर्मेश है और इंडियन टीम में भी अच्छा कर सकते है ,जब से ये खुद क्रिकेट खेलते थे और csk के कोच बने है तब से इनके अन्दर एक फायटिंग स्पीड भी देखने को मिलती है

महिला जयवर्धने

mahela jayawardene

महिला जयवर्धने का मुंबई इंडियंस ने प्रमोशन किया और इनको ग्लोबल डायरेक्टर बना दिया ग्लोबल कोच बना दिया जिनती भी मुंबई इंडियंस की फ्रेचाईसी खेली जाती है वो सभी की निगरानी महिला जयवर्धने करते है इनकी अफ्रीका में टीम खेलती है मुंबई इंडियंस खुद खेलती है इनकी 5 ,6 जगह में टीम है जो mi के अन्दर में खेलती है तो उसमे सबसे बड़े हैड में है तो वो महिला जयवर्धने है तो की mi की जो पोजीशन में है उसको छोड़ के क्या इंडियन टीम का कोच बनना चाहेगे

वीरेंद्र सहवाग

virender sehwag

वीरेंद्र सहवाग तो देखिये रेश में तो इनका नाम उतना नही है लेकिन पिच से पहले इंडियन टीम में नए कोच को लाने का प्रोसेस हुआ है ये राहुल द्रविंड वाले एपिसोड से तो वीरेंद्र सहवाग हमेश से ही रेश में रही है और कई बार तो इनको बोला भी गया है है की डायरेक्ट वो टीम के कोच बन जायेगे लेकिन वो बने नही और एक बार तो इन्होने कहा भी था की मेरी सेटिंग नही थी हालाकि वीरेंद्र सहवाग कोच आते है तो बहुत अच्छा एक विकल्प भी होंगा ,शांत सभाव के है किसी की भी फालतू बातो से इनको कोई मतलब भी नही होता है

हरभजन सिंह

navbharat times 5

हरभजन सिंह से अभी हलहि में मिडिया ने बात की थी सवाल था की क्या आप इंडियन टीम के कोच बनना चाहोगे तो उनका बड़ा सिंपल सा जवाब था उन्होंने कहा था की मै इंडियन टीम के लिए सेवा करने के लिए हमेश तैयार हु मुझे कोई भी दिकत नही है लेकिन बात यही आयेगी ना की क्या BCCI अप्रोच करेगा क्योकि ये सीनियर क्रिकेटर है

अगर BCCI इनको कोच बनाना चाहती है तो डायरेक्ट इनके पास जाये डायरेक्ट इनसे बात करके इनको ऑफर दे ,तो अब वही इंडियन टीम के जो चार बड़े नाम है चाहे वो वीरेंद्र सहवाग ,गौतम गंभीर या हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण है ये चार बड़े नाम इंडियन टीम का कोच बनने के लिए तभी एक्सेप्ट करेगा जैसे पिछली बार राहुल द्रविंड को डायरेक्ट ऑफर दिया गया था वैसे ही ये चारो को भी डायरेक्ट ऑफर तभी दिया जायेगा तभी ये इंडियन टीम का कोच बनेगे वर्ना ये लिस्ट में भी अपना नाम नही देंगे |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment