आईपीएल 2025 को लेकर अब चर्चा शुरू हो चुकी है और अब सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल के नियमो को लेकर बदलाव भी चाहते है और आने वाले मेगा ऑक्सन में कुछ नियम को जोड़ना भी चाहते है तो इन्ही सब को देखते हुए इन मुद्दों पर एक मीटिंग भी होनी है तो ऐसे में आईपीएल के CEO हेमंत नवीन ने सभी टीम के ऑनर को MSG भी किया है
IPL 2025 को लेकर अब रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पर बड़ा फैसला
इस मीटिंग से जुड़ी सभी जानकारियों को बताये तो वही यह 31 जुलाई को होनी है वही इस मीटिंग की जगह के बारे में बात करे तो इससे कोई जानकारी तो सामने नही आई है
इसे भी पड़े : IPL 2025 में 5 नए नियम की हुई एंट्री
इसे भी पड़े : IPL 2025 की नीलामी को लेकर लागू हुए 10 नए नियम, आप भी जानकर हो जायेंगे हैरान
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ये मीटिंग BCCI के हैड काटर में हो सकती है जो की मुंबई के वानखेड़े में है इस मीटिंग के होने की वजह आईपीएल को लेकर इस नियम के बदलाव के लिए होनी जा रही है क्योकि आईपीएल 2025 से पहले एक मेगा ऑक्सन भी होना है तो ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी खिलाडियों को रिटेन और रिलीज करेगी
लीग में शामिल सभी फ्रेंचाइजी ने इस मामले पर राय भी दी है और हर 5 साल बाद इस मेगा ऑक्सन का किया जाना सभी टीमो को 4-6 खिलाडियों को रिटेन करना और 8 RTM कार्ड का विकल्प दिए जाने की माग सभी फ्रेंचाइजी ने की है और अब इस डिमांड पर फैसला अगली मीटिंग में होने वाला है
इस मीटिंग में इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर भी चर्चा होनी है क्योकि इस इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कुछ सहमत देखने को मिली थी और वही अब आने वाली आईपीएल 2025 में इस इम्पैक्ट प्लेयर का रुल शामिल होता है या नही ये देखना होंगा |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है