145 साल में पहली बार हुआ अनोखा कारनामा, WTC Final में रबाडा की आग और स्टार्क का तूफान

By BhumendraBisen

Published On:

Follow Us
145 साल में पहली बार हुआ अनोखा कारनामा, WTC Final में रबाडा की आग और स्टार्क का तूफान
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आप लोग, क्रिकेट के दीवानों के लिए आज हम लेकर आए हैं एक ऐसा रोमांचक और ऐतिहासिक किस्सा जो शायद ही किसी ने पहले देखा हो। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ, जो पूरे 145 सालों में कभी नहीं हुआ था।

WTC Final में इतिहास का गवाह बना लॉर्ड्स

इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट को खेले जाने के 145 साल हो चुके हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि दोनों टीमों के नंबर 1 बल्लेबाज़ अपनी-अपनी पहली पारी में बिना खाता खोले यानी ‘डक’ पर आउट हो गए। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्कराम दोनों ही पहली पारी में जीरो पर चलते बने। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में महज 10वीं बार हुआ है जब दोनों ओपनर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे और इंग्लैंड में तो ये पहली बार देखने को मिला।

145 साल में पहली बार हुआ अनोखा कारनामा, WTC Final में रबाडा की आग और स्टार्क का तूफान

रबाडा की रफ्तार ने मचाया तहलका

अब बात करते हैं दिन के सबसे बड़े हीरो की यानी दोस्तो, कगिसो रबाडा की। इस दक्षिण अफ्रीकी तूफान ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाज़ी से बुरी तरह हिला दिया। रबाडा ने महज़ 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 212 रन पर समेट दिया। उनकी ये शानदार गेंदबाज़ी ना सिर्फ मैच का पासा पलट गई, बल्कि उन्होंने इतिहास में भी अपनी जगह और मजबूत कर ली।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दिग्गजों की लिस्ट में रबाडा ने बनाई जगह

दोस्तो, रबाडा ने इस प्रदर्शन के साथ साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड को भी पीछे छोड़ दिया। उनके नाम अब 71 टेस्ट में 332 विकेट हो गए हैं, जबकि डोनाल्ड के नाम 72 मैचों में 330 विकेट थे। रबाडा अब दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

WTC Final में कमाल करने वाले दूसरे गेंदबाज

रबाडा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने 2021 के फाइनल में भारत के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। इतना ही नहीं दोस्तो, वो साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी बड़े ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पांच विकेट लिए हों। इससे पहले ये कारनामा 1998 की ICC नॉकआउट ट्रॉफी फाइनल में जैक कैलिस ने किया था।

ICC नॉकआउट में रबाडा का दबदबा

कगिसो रबाडा ने ICC नॉकआउट मैचों में अब तक 5 मुकाबलों में 11 विकेट लिए हैं और उनका औसत रहा है सिर्फ 19.27 का। लॉर्ड्स में ये उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिससे वो साउथ अफ्रीका की ICC नॉकआउट की ऑल-टाइम टॉप विकेट-टेकर लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। दोस्तो, उनसे आगे सिर्फ जैक कैलिस (14 विकेट) हैं और उनके बराबर में शॉन पोलक और एलन डोनाल्ड (12-12 विकेट) हैं।

लॉर्ड्स में रबाडा का जलवा

दोस्तो, रबाडा के लिए लॉर्ड्स किसी जादुई मैदान से कम नहीं है। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान में अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन 18 विकेट चटका दिए हैं, वो भी औसतन सिर्फ 16.83 के साथ। इतना ही नहीं, अब वो लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने मॉर्ने मोर्केल (15 विकेट) को पीछे छोड़ दिया और अब उनके साथ दो और दिग्गज – एलन डोनाल्ड और मखाया नतिनी की बराबरी कर ली है, जिनके नाम भी लॉर्ड्स में एक से ज्यादा पांच विकेट हॉल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भी रहा जलवा

दूसरी तरफ दोस्तो, ऑस्ट्रेलिया के पेसर भी पीछे नहीं रहे। मिचेल स्टार्क ने आखिरी सेशन में दो विकेट निकाले, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड को भी एक-एक सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 43 रन पर 4 विकेट खो बैठी और दिन का खेल खत्म होते-होते मैच पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।

तो दोस्तो, ये सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि इतिहास का गवाह बन चुका है। लॉर्ड्स की पिच, तेज गेंदबाजों की रफ्तार और रिकॉर्ड की बारिश ने इस WTC फाइनल को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment