इंडिया पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलते है फैन्स को लेकर के भी एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है और जब जब ये दोनों ही देश किसी भी फारमेंट में कौई भी मुकाबला हो जब जब पाकिस्तान और भारत के मैच साथ में होते है तो फैन्स के अन्दर एक अलग ही माहोल देखने को मिलता है तो अब ऐसे में इन दोनों ही टीम एक बार फिर से मैदान में खेलते हुए दिखने वाले है तो चलिए आज के इस आरितिकल के माध्यम से जानते है
Afro Asia Cup
दरअसल भारत और पाकिस्तान के खिलाडी AFRO एशिया कप में एक साथ खेलते हुए दिखने वाले है वही 17 सालो के बाद इस टूर्नामेंट को शुरू करने की तैयारी फिर से हो रही है जिसको लेकर अफ्रीका क्रिकेट असोसिएसन ने इस टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए एक बहुत बड़ा अपडेट भी दिया है जिसको लेकर 6 सदस्यों की टीम भी बनी है
इस टूर्नामेंट की बात करे तो एशिया की टीम को लेकर एक टीम बनाई जाती है और अफ्रीका की टीम के साथ ये मुकाबला देखने को मिलता है ये टूर्नामेंट अभी तक तो दो बार ही खेला गया है जिसमे पहली बार साल 2005 में इसकी मेजबानी साऊथ अफ्रीका ने की थी जबकि दूसरी बार साल 2008 में भारत में ये टूर्नामेंट खेला गया था तो अब दो दशक के बाद इस टूर्नामेंट को शुरू करने की एक बार फिर से बात हो रही है
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है