T20 वर्ल्ड कप का काउनडाउन शुरू हो चूका है लेकिन T20 वर्ल्ड कप से पहले ही वर्ल्ड कप की सबसे अंडरडॉग टीम कहि जाने वाली टीम नेपाल को एक करार झटका लग गया है दरसल नेपाल टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को वीजा देने से मना कर दिया है इसके बाद अब आगामी T20 वर्ल्ड कप के बाद इसे एक करारी चोट भी कहा जा सकता है क्योकि हालही में संदीप लामिछाने के उपर रेप के केश जो चल रहा था
उससे उन्हें निजात मिली थी कोर्ट ने उन्हें केश से मुक्ति भी दे दी थी ,और कहा भी यही जा रहा था की आगामी T20 वर्ल्ड कप में संदीप लामिछाने नेपाल की टीम से ज़रूर खेलेगे और ऐसा होता भी है तो नेपाल की टीम को फायदा भी होंगा क्योकि संदीप लामिछाने ने ना सिर्फ नेपाल की टीम के नंबर 1 क्रिकेटर है बलके दुनिया की बड़ी बड़ी टीम के साथ खेलने का अनुभव भी हासिल है
संदीप लामिछाने ने सोसल मिडिया पोस्ट में लिखा
लेकिन अब खुद संदीप लामिछाने ने सोसल मिडिया में ये जानकरी दी है की अमेरिकी अमबेशी ने उनका वीजा रिजेक्ट किया है सोसल मिडिया में अपने द्वारा लिखे पोस्ट में ये लिखा है की ,USA एम्बेसी नेपाल ने वही किया है जो 2019 में किया था उन्होंने USA और वेस्ट इंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए मेरा वीजा देने से इंकार कर दिया है ये दुर्भाग्य है मुझे नेपाल क्रिकेट के सभी शुभचितको से खेद है.
इसे भी पड़े : दिशा के बॉयफ्रेंड संग दिखी हार्दिक पंडया की वाइफ Nataša Stanković तो जानिए वो बॉयफ्रेंड कौन है
आपको बताये की जहा संदीप लामिछाने को वीजा ना मिलना उनके लिए मुश्किले पैदा कर गया है तो अब नेपाल टीम को भी इससे करार झटका कहा जा सकता है इससे अब उनके T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए और भी मुश्किले पैदा हो चुकी है हालाकि अब तक संदीप लामिछाने तो अपनी नेपल की टीम में शमिल नही किया गया था लेकिन अब संदीप लामिछाने को अमेरिका जाने के लिए कहा गया था लेकिन अब संदीप लामिछाने अमेरिका नही जा पायेगे
2022 में एक नाबालिग ने संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद संदीप लामिछाने गिरफ्तार कर लिए गए थे हालाकि सुनवाई के दौरान संदीप लामिछाने को जमानत ज़रूर मिल गई थी लेकिन जमानत मिलने तक लम्बे अरसे तक जेल में कैद थे ,आपको बताये की संदीप लामिछाने आईपीएल और BBL समेत दुनिया की कई लीग में भी खेल चुके है .
संदीप लामिछाने का इंटरनेशनल करियर
ODI | T20 | |
मैच | 51 | 52 |
विकेट | 112 | 98 |
बेस्ट | 6/11 | 5/9 |
T20 वर्ल्ड कप में नेपाल का शेड्यूल
4 जून | NEPAL VS NED | डलास |
12 जून | NEPAL VS SL | लाडरहील |
15 जून | NEPAL VS SA | सेंट विसेंट |
17 जून | NEPAL VS BAN | सेंट विसेंट |
वैसे अभी संदीप लामिछाने की T20 वर्ल्ड कप खेलने की पूरी तरह से उम्मीद खत्म नही हुई है ऐसा माना जारा है की नेपाल की सरकार अमेरिकी सरकार से गुजारिश करती है तो ऐसे में उन्हें अमेरिका का वीजा मिल सकता है लेकिन जो 4 लीग मुकाबले जो नेपाल ने T20 वर्ल्ड कप में खेलने है उसमे से दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाने है वही दो वेस्ट इंडीज में खेले जायेगे अब ऐसे में इस बात की भी सम्भावना है की संदीप लामिछाने वर्ल्ड कप के स्क्वाड में ज़रूर रहे अमेरिका में नही जब वेस्ट इंडीज में जो लीग मैच खेलेगी उसमे उनको टीम का साथ देखने को मिलेगा .
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है