आज हम ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल जगत में सबको अपना दीवाना बना रहा है जी बिल्कुल हम आपको बता रहे है अंगक्रिश रघुवंशी के बारे में जिनकी बैटिंग ने तो मैदान ही नही लोगो के दिलो को जीत लिया है इन्होने न ही क्रिकेट में टेकनिकल का प्रदर्सन किया है और ना ही अपने जूनून से सबको प्रभावित भी किया है बल्कि अंगक्रिश रघुवंशी की कहानी रन और रिकॉडस में ही नही है बल्कि ये कहानी है एक ऐसे युवा कि जिसने दिल्ली से मुंबई तक का सफर शुरू कर दिया
जिसमे एक नये शहर में अडजेस्ट होने की चेलेंज को भी बखूभी निभाया आज उन्हें एक ऐसे मुकाम में ले आया है जहा हर यंग क्रिकेटर पहुचना चाहता है |
Angkrish Raghuvanshi Biography In Hindi
अंगक्रिश रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को दिल्ली में हुआ इनकि कहानी शुरू होती है दिल्ली के एक स्पोर्ट्स लविंग परिवार से यह वही शहर है जहा अंगक्रिश ने अपने क्रिकेट के सपनो को अपनी आखो में बसाया उनका जन्म हुआ एक ऐसे घर में जहा खेल कूद का माहोल हमेसा से ही रहा उनके पिता अवनीश रघुवंशी एक टेनिस प्लेयर थे और उनकी माता मलिका ने बास्केटबॉल में इंडिया का नाम रोशन किया था बचपन से ही अंगक्रिश से अपने मा बाप कि तरह ही देश के लिए कुछ कर दिखने का जूनून रखा था
यही जूनून उन्हें मुंबई ले आया जहा उन्होंने अपने क्रिकेट के हुनर को और भी निखारा इसी तरह एक छोटे से लड़के ने अपने बड़े सपनो को पूरा करने की दिशा में पहला कदम बडाया मुंबई का सफ़र ज्योग्राफिकली लम्बा नही था यह एक इमोशनल जर्नी भी थी अंगक्रिश के लिए ये शहर नया था लेकिन सपने वही पुराने थे क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम करना , वही दिल्ली के अपने कॉम्फाटेबल घर को भी छोड़ दिया सर्फ इस लिए क्युकि मुंबई में जाके अपनी क्रिकेट की स्किल को अच्छे से और पोलिस करे ये डिसीजन उनके लिए उतना इजी नही था लेकिन उनके मा बाप का सपोर्ट उनके साथ था
मुंबई में उनका स्वागत किया अभिषेक नायर ने जो कि ये उनके कौच ही बने बल्कि उनके मेंटर भी बने किकेट के हर एक पहलु को समझ और अपने गेम को एक नई ऊचाई दी अभिषेक नायर और ओमकार सालवी के साथ ट्रेनिंग करना कोई आम बात नही थी |
इसे भी पड़े : विश्व की नंबर वन टीम कौन सी है ,टेस्ट क्रिकेट ,ODI T20 ,तीनो फ़ॉर्मेट में. जानिए कुछ इस तरह
अंडर 16 :
अंडर 16 हैरिस शील्ड में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल बोरी बाली के लिए खेला ये टुर्नामेंट इनके लिए काफी बड़ा प्लेटफार्म था जहा उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग स्किल का लोहा मलवाया एक मैच में तो उन्होंने 75 बॉल पर 143 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया ये इनिग उनके स्कुल टीम को एक यादगार जीत दिल वाने में काफी थी उनकी ये पारी ने बता दिया था की अंगक्रिश एक फियुचर का ब्राइट है |
अंडर 19 विनु माकर ट्रॉफी :
अंडर 19 विनु माकर ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरा तो सब कि नजर इन में ही थी इस टुर्नामेंट में अपने बैट के आग लगा दी थी 214 रन बना कर जिसमे दो हाफ सेंचुरी भी शामिल थी ये परफार्मेंस ने बता ही दिया था की अंगक्रिश नाम ही नही बल्कि काम भी करते है |
ACC अंडर 19 एशिया कप :
ACC अंडर 19 एशिया कप का मौका जहा अंगक्रिश ने अपने बैट से फ़ीस से ब्बत की फ़ाइनल मैच में उन्होंने 56 नॉट आउट की पारी खेली जहा इंडिया को एसिया कप जितने में मद्दत की जहा उनके करियर की यादगार पारी बन गई |
वर्ल्ड कप 2022 :
वर्ल्ड कप 2022 ये अंगक्रिश के लिए बहुत ही खास है जब इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था तब इन्होने अपने बैट से 278 रन बनाये और इंडिया की लीडिंग रन स्कोर बनकर उभरे उनकी बैटिंग एवरेज थी 46.3 जो बताता है की उनका बैट बड़े मैचो में कैसा बोलता है
आईपीएल में सफर KKR :
आईपीएल में सफर KKR के मेंटर अभिषेक नायर ने उन्हें ट्रेन किया था वो मुस्किलत जो उन्होंने झेली उसे बारीकी से देखा अंगक्रिश रघुवंशी के सफर में चैलेंजर की कमी नही थी जब वह मुंबई आये तब सब कुछ उनके लिए नया था लेकिन अंगक्रिश से सभी चीज को फेस लिया और अपने गेम को इम्प्रू लिया |
हाल हि में उन्होंने लिस्ट क्रिकेट में 133 रन बनाये है जिसमे उनकी हाईएस्ट स्कोर 57 रन की है टी20 फोर्मेट में भी उन्होंने 138 रन बनाये है जो दीखता है की उनके पास वह केपिबिलीटी है जो कि एक प्लेयर में होनी चाहिये |
आईपीएल में अंगक्रिश कोलकाता के लिए खेल रहे है अपने डेब्यू मैच से ही सबको इंप्रेस किया है उनका सिलेक्सन KKR ने बेस प्राइज में किया था अंगक्रिश के फेंश क्रिकेट के एनालिस्ट दोनों ही उनसे आगे ऐसे हि खेल की उम्मीद रकते है |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है