Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप 2025 की तैयारी जोरों पर है और इस बार का टूर्नामेंट पहले से काफी अलग और दमदार होने वाला है। पिछली बार का एशिया कप श्रीलंका में हुआ था, लेकिन इस बार का आयोजन पूरी तरह से अलग अंदाज़ में होगा। टूर्नामेंट सितंबर में खेला जाएगा, यानी IPL और इंग्लैंड दौरे के बाद एक और बड़ा क्रिकेटिंग फेस्टिवल देखने को मिलेगा। इस बार कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जो दो ग्रुप्स में बंटी होंगी। इसका मतलब है कि हर ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी और मुकाबले जबरदस्त होने वाले हैं।
ग्रुप A और ग्रुप B: कौन भिड़ेगा किससे?
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। यानी हमेशा की तरह इंडिया-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है ताकि दोनों की भिड़ंत पक्की हो जाए। यूएई और हांगकांग जैसी टीमों के होते हुए इंडिया और पाकिस्तान का सुपर फोर में पहुंचना लगभग तय है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान की टीमें होंगी। यहां मुकाबले थोड़े टाइट हो सकते हैं क्योंकि तीनों बड़ी टीमें बराबरी की टक्कर देती हैं।
तीन बार हो सकता है इंडिया-पाकिस्तान महामुकाबला
अब बात करते हैं सबसे बड़े आकर्षण की – इंडिया वर्सेस पाकिस्तान। इस बार एशिया कप में आपको इंडिया-पाकिस्तान की भिड़ंत सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार देखने को मिल सकती है। पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में होगा, दूसरा सुपर फोर राउंड में और अगर किस्मत ने साथ दिया तो फाइनल में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यानी इस एशिया कप को एक मिनी इंडिया-पाकिस्तान सीरीज भी कहा जा सकता है।
कहां देखें एशिया कप 2025 लाइव?
अब सवाल आता है कि इस बार एशिया कप को कहां देखा जा सकेगा? तो आपको बता दें कि इस बार Sony Network टीवी पर इसकी ब्रॉडकास्टिंग करेगा। और अगर आप मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो Sony Liv ऐप को डाउनलोड करके सभी मुकाबले बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। यानी टीवी और मोबाइल दोनों पर आप एशिया कप का मजा ले सकते हैं, वो भी शानदार क्वालिटी में।
सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या बिना रोहित, विराट, जडेजा, श्रेयस और राहुल के भारतीय टीम एशिया कप जीत पाएगी? इस बार टीम पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों पर आधारित होगी। T20 फॉर्मेट में गौतम गंभीर एक नई सोच और रणनीति के साथ टीम तैयार कर रहे हैं। तो अब देखना यह होगा कि ये युवा जोश अनुभवी होश पर भारी पड़ता है या नहीं।
इसे भी पड़े :
एशिया कप 2025 पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, यहाँ जानिए
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ