जो 16 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए वो उनसे कम उम्र के एक लड़के ने करके दिखा दिया हैरिस शील टूर्नामेंट में 419 बनाकर पूरी दुनिया में कोहरा मचा दिया जी हां सचिन तेंदुलकर वन ऑफ द ग्रेटेस्ट बैट्समैन क्रिकेट के ‘god’ कहे जाने वाले वह भी 16 साल की उम्र में ऐसा कारनामा नहीं कर पाए थे जो एक उनसे भी कम उम्र के लड़के ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में करके दिखाया दिया दरअसल सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया में एंट्री इसी टूर्नामेंट में खेली गई पारी के आधार पर हुई थी
नया खिलाड़ी जिसने आते ही मचा दिया गदर
ना सिर्फ सचिन बल्कि सरफराज और पृथ्वी शाह इसी टूर्नामेंट में अच्छी-अच्छी पारियां खेलकर पूरी दुनिया की नजर में आए टीम इंडिया की नजर में आए और उसके बाद आगे चलकर टीम इंडिया में खेले अब यहीं से एक और स्टार निकला है
U-16 लड़के ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
जिसने अंडर 16 टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है दरअसल मैं लड़के की बात कर रहा हूं उस लड़के का नाम है आयुष शिंदे जी हाँ आयुष शिंदे ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में नाबाद 419 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है आयुष ने बहुत आसानी से सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है इसी टूर्नामेंट में सचिन ने विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी
इसे भी पड़े : t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी कौन है
648 रनों का विशाल स्कोर से जीती मैच
वहीं विनोद कामली ने नाबाद 349 रनों की पारी खेली थी अब आयुष एक साथ इन दोनों से आगे निकल गए हैं अब आयुष सरफराज के बाद इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी खेल चुके हैं 2009 में 12 साल की उम्र में सरफराज खान ने 439 रनों की पारी इसी टूर्नामेंट में खेली थी और अब 419 रनों के साथ आयुष दूसरे नंबर पर आ गए हैं आयुष की ही पारी के दम पर उनकी टीम ने 45 ओवरों में 648 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया आयुष की टीम ने मैच को 464 रनों के बहुत बड़े अंतर से जीता है
आयुष ने सिर्फ और सिर्फ 152 गेंदों में अपनी पारी में 43 चौके 24 सीस लगाए और 419 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में छाए आयुष ने एक तरीके से इस टूर्नामेंट में वो करके दिखा दिया है जो सचिन तक नहीं कर पाए थे सचिन ने 400 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया था
आप को क्या लगता है आयुष आने वाले वक्त के बहुत बड़े स्टार हैं क्या आयुष पृथ्वी शाह की तरह सरफराज खान की तरह सचिन तेंदुलकर की तरह टीम इंडिया में एक दिन आएंगे और छा जाएंगे
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है