2025 का Mega Auction हो चुका है। कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों में बोली मिली, तो कुछ को लाखों में ही संतोष करना पड़ा। कुछ को disappointment का सामना करना पड़ा, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को हुई। बांग्लादेश के 13 खिलाड़ियों ने IPL के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उनमें से सिर्फ दो खिलाड़ी, रिषाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान को shortlist किया गया, और फिर भी कोई भी खिलाड़ी बिकने में सफल नहीं हो पाया।
मीडिया में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के न बिकने की चर्चाएं
अब इस घटनाक्रम के बाद खबरें बननी तो लाजमी थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही, जिसके समझ में जितना आया, उसके हिसाब से अंदाजा लगाते रहे। किसी ने इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का कारण बताया, तो किसी ने इसे जय शाह की रणनीति करार दे दिया।
लगे हाथ कुछ लोगों ने इसको सही ठहरा दिया और इसका आधार बना बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहा अत्याचार, जिसका नतीजा बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भुक पड़ रहा है। इसको ठीक वैसे ही देखा जाने लगा, जब 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 की सभी टीमो की playing 11 जानिए
आईपीएल ऑक्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का मुश्किल सफर
लेकिन इसके पीछे की असली कहानी कुछ और ही है। दरअसल, इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं। पहला और महत्त्वपूर्ण कारण है कि जिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, उनका पिछला प्रदर्शन और उनके लचर करियर ग्राफ की वजह से किसी टीम ने उन पर विश्वास नहीं जताया।
दूसरा सबसे बड़ा कारण था बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अपने खिलाड़ियों के प्रति रवैया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने में आनाकानी करता है। वहीं, अपने खिलाड़ियों को दूसरे देश से सीरीज खेलने के लिए वापस बुला लेता है।
आईपीएल 2025 ऑक्शन : विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत
आपको बता दें, 2024 में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान चेन्नई की तरफ से खेलते नजर आए थे, जिनमें उन्होंने नौ मैचों में कुल 14 विकेट लिए थे। तो वहीं, शाकिब अल हसन पर पिछले सीजन में किसी फ्रेंचाइजी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया था, लेकिन इस बार तो उनको शॉर्टलिस्ट भी नहीं किया गया।
अगर हम इस बार के आईपीएल नीलामी की बात करें तो मेघा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 587 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 2008 खिलाड़ी विदेशी हैं और कुल 182 खिलाड़ियों पर 6391 करोड़ खर्च करके 10 टीमों ने अपना साथ जोड़ा है।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है