दोस्तों आईपीएल 2025 में कई सारे बड़े इंडियन प्लेयर्स आने वाले है लेकिन आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको सरफराज खान के साथ साथ उन बड़े खिलाडियों के बारे में भी बताने वाला हू जिनकी आईपीएल की नई टीम जारी हो चुकी है
आईपीएल 2025 से पहले 5 ऐसे बड़े प्लेयर्स है जिनकी नई टीम हुई घोषित
01. सरफराज खान
सरफराज खान जोकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर है तो जैसा की आप सभी को पटा ही है की पिछले साल आईपीएल के मेगा ऑक्सन में सरफराज खान अनसोल्ड गए थे लेकिन अब इस बार के आईपीएल में इनका बहुत ही जयादा डिमांड देखने को मिलने वाला है क्योकि ये टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे है
02. प्रथ्वी शाह
इसके बाद बात करे तो इस लिस्ट में है प्रथ्वी शाह जो की इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्सन का पार्ट बन्नने वाले है तो इन पर gt की टीम टारगेट कर सकती है इसके साथ साथ rcb और lsg की टीम भी दाव लगा सकती है
03. रिकू सिंह
रिकू सिंह की बात करे तो kkr की टीम रिलीज कर सकती है तो ऐसे में rtm कार्ड से भी kkr की टीम रिंकू कर खरीद भी सकती है तो वही kkr rtm कार्ड का यूज नही करती है तो ये csk की टीम पर भी जा सकती है mi की टीम भी इनको खरीद सकती है
04. शिवम दुबे
शिवम् दुबे को भी csk की टीम रिलीज करने वाली है हाला की ये बहुत ही बड़ी बात होने वाली है की csk की टीम शिवम् पर rtm कार्ड का यूज करे तो अब ऐसे में कई बड़ी टी ऐसे भी है जो इन पर बोली लगाने वाली है
05. रमनदीप सिंह
रमनदीप सिंह जोकि kkr की टीम से है तो अब ऐसे में ये लगा रहा है की इनके ऊपर भी बहुत अच्छा बड़ा ऑक्सन देखने को मिल सकता है तो वही mi की टीम फिर से इनको अपनी टीम पर लेना चाह सकती है |
इसे भी पड़े :
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है