क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड कभी नहीं देखा होगा, T20 क्रिकेट में बना बड़ा रिकॉर्ड एक मैच में खेले गए इतने सुपर ओवर

टी20 क्रिकेट में आपने कितने सुपर ओवर देखे होंगे हद से एक या दो क्योकि दो सुपर ओवर के बाद तो नतीजा आ ही जाता है लेकिन बेंगलुरु में खेले गये महाराजा टी20 क्रिकेट में एक नही दो नही बल्कि तीन सुपर ओवर देखने को मिले जिसके बाद मुकाबले का नतीजा आया और उसके बाद मुकाबला जीत लिया,

क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड कभी नहीं देखा होगा

दरसल इस टी20 में मुकाबला था हुबली टाइगर vs बेंगलुरु ब्लास्टर के बिच जहा पर तीन तीन सुपर ओवर देखने को मिले उसके बाद ये इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो गया है आईये जानते है पूरी जानकारी

इसे भी पड़े : IPL 2025 अपडेट: ये 5 बड़े खिलाड़ी बदल सकते है अपनी टीम

क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड कभी नहीं देखा होगा, T20 क्रिकेट में बना बड़ा रिकॉर्ड एक मैच में खेले गए इतने सुपर ओवर

हुबली टाइगर vs बेंगलुरु ब्लास्टर के बिच तीन तीन सुपर ओवर :

दरअसल हुआ कुछ ऐसा जिसमे हुबली टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाये थे इस टीम की तरफ से खेल रहे मनीष पांडे 22 बॉल में 33 रनों का योगदान दिया था इनके साथ मोहम्मद TAHA ने 31 रन बनाये थे वही बालिंग कर रही टीम बेंगलुरु ब्लास्टर की तरह से खेल रहे लविश कौशल ने 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे क्रंथी कुमार ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे

अब इसके बाद देखे तो बेंगलुरु की टीम के लिए 165 रन का टारगेट था लेकिन देखे तो बेंगलुरु की टीम ने भी 164 रन ही बना पाई थी कप्तान मयंक अग्रवार ने 54 रन 34 गेंदों में बनाये थे तो वही सूरज आहूजा ने 26 रनों का योगदान दिया था वही हुबली की तरफ से मंवंथ कुमार ने 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये किये थे तो ऐसे में देखा जाये तो 164 रन 164 रन दोनों ही टीम के हो चुके थे तो उसके बाद सुपर ओवर की बारी आई थी

इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने ऑफर किए 20 करोड़ रुपए

पहला सुपर ओवर टाइगर vs ब्लास्टर

पहले सुपर ओवर की बारी आई तो इसमें बेंगलुरु ब्लास्टर ने 10 रन एक विकेट के नुकशान में बनाई थी वही अब टाइगर को चाहिए थे 11 रन लेकिन देखा जाये तो हुबली टाइगर ने भी 10 रन ही बना सकी थी तो इस तरह से पहला सुपर ओवर भी टाइ हो चूका था

दूसरा सुपर ओवर टाइगर vs ब्लास्टर

अब बारी आती है दुसरे सुपर ओवर की तो हुबली टाइगर ने दुसरे सुपर ओवर में जब बल्लेबाजी करने आई तो टाइगर ने 8 रन बनाये थे वही बेंगलुरु इस रन का पीछा करने आई तो बेंगलुरु की टीम ने भी 8 ही रन बनाये ऐसे में देखे तो ये दूसरा सुपर ओवर भी टाई हो गया

तीसरा सुपर ओवर टाइगर vs ब्लास्टर

तो अब तीसरा सुपर ओवर हुआ इसमें देखे तो बेंगलुरु ब्लास्टर की टीम ने 12 रन एक विकेट की मद्दत से बनाये वही इस रन का पीछा करने आई हुबली टाइगर की टीम की बात करे तो उन्होंने 13 रन बनाये थे जिसमे हुबली टाइगर ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था

तो ऐसे में इतिहास में पहली बार ये तीन सुपर ओवर टी20 में देखने को मिले थे आपको बताये की जब तक मैच के नतीजे नही आते है तो तब तक ये सुपर ओवर में सुपर ओवर होते रहते है तो अब महाराजा टी20 ने ये एक नया इतिहास बन चूका है कई रिकॉर्ड टूट चुके है तो ऐसे में ये एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment