दोस्तों फ़ाइनली जिस पल का आप सभी को बेशब्री से इन्तेजार था वो पल आखिर अब आ चूका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के रिटेन खिलाडियों का अनाउंस भी कर दिया है तो ऐसे में कौन कौन से वो खिलाडी है जिनको csk की टीम ने रिटेन किया है और आईपीएल 2025 में कौन सा वो एक मात्र खिलाडी होने वाला है जिनके ऊपर RTM कार्ड का यूज csk की टीम करने वाली है
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की कन्फर्म रिटेंशन प्लेयर्स लिस्ट हुई जारी
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के लिए 5 खिलाडियों को रिटेन करने वाली है और अब इन 5 खिलाडियों में पहला नाम रहने वाला है ऋतुराज गायकवाड का इसके बाद बात करे तो दूसरा नाम है रविन्द्र जडेजा भी आईपीएल 2025 में csk की टीम के लिए रिटेन होने वाले है जबकि तीसरा नाम है शिवम दुबे इनको भी csk की टीम रिटेन करने वाली है चौथा खिलाडी का नाम है MS धोनी का जी हां इनको भी csk की टीम रिटेन करने वाली है और इनको csk की टीम अनकेप्ड खिलाडी के रूप में रिटेन करने वाली है
इसे भी पड़े : IPL से भी बड़ी टी20 लीग का हुआ ऐलान, 5-5 बोर्ड्स ने कर दी बगावत GSL T20 के साथ हो गई आर पार
इसके बाद पांचवे खिलाडी की बात करे तो रचीन रविन्द्र या तो डेविड कांवे ये दो खिलाडी में से कोई एक को csk की टीम रिटेन करने वाली है तो ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ये वो 5 खिलाडी है जिनको टीम रिटेन करने वाली है इसके बाद बात करे तो RTM कार्ड की तो csk की टीम में RTM कार्ड मथिषा पथिराना के ऊपर RTM कार्ड यूज होने वाला है
ऋतुराज गायकवाड | रविन्द्र जडेजा |
शिवम दुबे | MS धोनी (अनकेप्ड) |
रचीन रविन्द्र / डेविड कांवे |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है