HONG KONG SIXES टूर्नामेंट के लिए टीम इण्डिया भी करने वाली है पार्टीशिपेट क्योकि इस टूर्नामेंट में देखे तो सिर्फ चक्के और चौको की बरषत देखने को मिलती है अब ये कोई लीग या कोई सीरिज नही है बलके ये एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट है जोकि ये 1 नवंबर से स्टार्ट होने वाला है और ये 3 नवंबर तक चलने वाला है और ये पूरा टूर्नामेंट होन्ग कोंग में होने वाला है और इसमें सिर्फ टीम इंडिया ही नही बलके ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड ,पाकिस्तान ,न्यूजीलैंड ,साऊथ अफ्रीका समेत देखे तो टोटल 12 टीम खेलने वाली है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपको इस टूर्नामेंट का डेट ,टाइम और वेन्यु ये सभी के बारे में बताने वाला हू
तो चलिए अब इसके फार्मेट की बात करे तो ये 5-5 ओवर का ये मैच होने वाला है तो वही इस 11 खिलाडी नही बलके 6 खिलाडी खेलते हुए दिखने वाले है HONG KONG SIXES टूर्नामेंट की मेजबानी यह पर होन्ग कोंग करने वाला है
तो वही इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीम भाग लेने वाली है ये 12 टीम को 4-4 के ग्रुप में रखा गया है जिसमे हर एक ग्रुप में 3-3 टीमो को रखा गया है
इसे भी पड़े : क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी का बयान सामने आया, चैम्पियन ट्रॉफी का सस्पेंस अब क्लियर हुआ
POOL TABLE
POOL (A)
साऊथ अफ्रीका | (A1) |
न्यूजीलैंड | (A2) |
HONG KONG CHINA | (A3) |
POOL (B)
ऑस्ट्रेलिया | (B1) |
इंग्लैंड | (B2) |
नेपाल | (B3) |
POOL (C)
इंडिया | (C1) |
पाकिस्तान | (C2) |
UAE | (C3) |
इसे भी पड़े : IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों के करोड़ों रुपए हुए पक्के, जिसमे अनकैप्ड खिलाड़ी से हो गए केप्ड
POOL (D)
श्रीलंका | (D1) |
बांग्लादेश | (D2) |
ओमान | (D3) |
स्टेडियम की बात करे तो ये सभी मुकाबले खेले जाने है होन्ग कोंग के मिशन रोड ग्राउंड इन मोंग कोक होन्ग कोंग के ग्राउंड में ,तो अब ऐसे में देखा जाये तो ये टूर्नामेंट बहुत ही ज्यादा मजेदार और इंट्रेस्टिंग देखने को मिलने वाला है और आखिर कार क्यों ना हो क्योकि इस टूर्नामेंट में टीम इण्डिया भी बाग़ लेने वाली है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है