ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट का पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, यहाँ जानिए फॉर्मेट, तारीख, टीम, वेन्यू

By BhumendraBisen

Published on:

ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट का पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, यहाँ जानिए फॉर्मेट, तारीख, टीम, वेन्यू
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अब सभी टीमें वर्ल्ड कप की ही नही बल्कि ओलंपिक्स की भी तैयारी करेगी क्योकि अब ओलंपिक्स 2028 में शमिल कर लिया गया है क्रिकेट को भी अब जीतना एक्साइटमेंट पेरिस ओलंपिक्स 2024 को लेकर नही था उससे ज्यादा अब ओलंपिक्स 2028 को लेकर अभी से शुरू हो चूका है क्योकि अब इसमें क्रिकेट को भी सामिल कर लिया गया है ,तो अमेरिका के लोस एंजलिस शहर में होने वाले ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट भी खेला जायेगा

ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट का पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित

टी20 फार्मेट यानि कि 20 -20 ओवर का भी खेला जाना है जिसमे मेंस और वुमेन्स दोनों ही टीम खेलने वाली है ओलंपिक्स 2028 में तो जिसमे इंडिया ,पाकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड ,न्यूजीलैंड ,साऊथ अफ्रीका जैसी बड़ी बड़ी टीमें ओलंपिक्स 2028 में हिस्सा लेने वाली है तो वही सभी टीमो के पास मौका होंगा गोल्ड मैडल ,सिल्वर मैडल और ब्राउन्स मैडल जितने का लोस एंजलिस ओलंपिक्स यानि की ये एक मल्टी इवेंट है जो कि 14 जुलाई से स्टार्ट होंगा 30 जुलाई तक खेला जाना है

इसे भी पड़े : क्या IPL 2025 से खत्म हो जाएंगे ये सबसे रोमांचक नियम, BCCI सचिव जय शाह ने क्या कहा

ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट का पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, यहाँ जानिए फॉर्मेट, तारीख, टीम, वेन्यू

अमेरिका में लोस एंजलिस ग्रेटर लोस एंजलिस और आक्ला होम सिटी में जहा पर 35 से ज्यादा स्पोट्रस खेले जायेगे ओलंपिक्स 2028 में और अब क्रिकेट की भी वापसी हो रही है 128 साल लम्बे समय के बाद जहा पर पहली और आखरी बार ओलंपिक्स में क्रिकेट खेला गया था और अब ओलंपिक्स में 2028 में खेला जाना है |

इसे भी पड़े : IPL 2025: CSK की Retention List आई इन 6 ने कन्फर्म जगह बनाई

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment